TRENDING TAGS :
Kanpur News: पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने किए बाबा आनंदेश्वर के दर्शन
Kanpur News: कोविंद ने अपने छात्र जीवन की यादें साझा करते हुए बताया कि डीएवी कॉलेज के हॉस्टल में रहने के दौरान वे रोज़ सुबह इस मंदिर में दर्शन के लिए आते थे।
Kanpur News
Kanpur News: कानपुर में सावन माह की शिवरात्रि के अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने श्री बाबा आनंदेश्वर परमठ धाम में दर्शन किए। बुधवार सुबह 10 बजे वे मंदिर पहुंचे। पूर्व राष्ट्रपति ने महंत के साथ मिलकर बाबा आनंदेश्वर का जलाभिषेक किया। साथ ही पूजन और आरती में भी शामिल हुए।
इस दौरान भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी और मेयर प्रमिला पांडे भी उपस्थित रहीं। कोविंद ने अपने छात्र जीवन की यादें साझा करते हुए बताया कि डीएवी कॉलेज के हॉस्टल में रहने के दौरान वे रोज़ सुबह इस मंदिर में दर्शन के लिए आते थे। उन्होंने यह भी याद किया कि मां गंगा के घाटों से श्रद्धालु बाबा आनंदेश्वर के चरणों में मस्तक नवाने आते थे।
पूर्व राष्ट्रपति ने बताया कि उन्होंने मानव कल्याण और विश्व शांति की कामना की तथा देश और यहां के लोगों के लिए विशेष प्रार्थना भी की। उन्होंने कहा कि इस मंदिर के नाम की तरह ही यहां दर्शन करने से सच्चे आनंद की अनुभूति होती है।दर्शन और पूजन के बाद पूर्व राष्ट्रपति कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच वहां से रवाना हो गए। उनके आगमन के समय डीसीपी सेंट्रल स्वयं सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करते दिखाई दिए और पूरी पुलिस फोर्स को निर्देश दे रहे थे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!