×

Lakhimpur kheri : गुरु पूर्णिमा पर मिली ज्ञान की सौगात, खीरी में सीएम अभ्युदय क्लासेस का सीडीओ ने किया शुभारंभ

Lakhimpur kheri News: सीडीओ अभिषेक कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना राज्य सरकार की दूरदर्शी पहल है, जिसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मार्गदर्शन की कमी न झेलनी पड़े।

Sharad Awasthi
Published on: 10 July 2025 7:05 PM IST
Lakhimpur kheri : गुरु पूर्णिमा पर मिली ज्ञान की सौगात, खीरी में सीएम अभ्युदय क्लासेस का सीडीओ ने किया शुभारंभ
X

खीरी में सीएम अभ्युदय क्लासेस का सीडीओ ने किया शुभारंभ  (photo: social media )

Lakhimpur kheri News: गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर जनपद में शिक्षा और मार्गदर्शन की नई शुरुआत हुई। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत यूपीएससी और नीट की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु संचालित निशुल्क कोचिंग कक्षाओं का उद्घाटन सीडीओ अभिषेक कुमार ने दीप प्रज्वलन व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।

सीडीओ अभिषेक कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना राज्य सरकार की दूरदर्शी पहल है, जिसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मार्गदर्शन की कमी न झेलनी पड़े। अब प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं रहेगी। कहा कि सरकार चाहती है कि हर गांव, हर कस्बे का छात्र यदि आईएएस, पीसीएस या डॉक्टर बनने का सपना देखता है, तो उसके सपनों को सही दिशा और मंच मिल सके।

सीडीओ ने खुद थामी शिक्षक की भूमिका

कोचिंग कक्षाओं का फीता काटकर उद्घाटन करने के बाद सीडीओ अभिषेक कुमार स्वयं कक्षा में पहुंचे, विद्यार्थियों से सीधे संवाद किया और उन्हें IAS, PCS व NEET जैसी परीक्षाओं में सफल होने के लिए जरूरी रणनीति, आत्ममंथन और अनुशासन के सूत्र बताए। इस दौरान वे एक शिक्षक की भूमिका में नजर आए और बच्चों को कहा कि अगर लगन सच्ची हो तो कोई परीक्षा कठिन नहीं, मेहनत को दिशा देना ही सफलता की कुंजी है।

सुनियोजित तैयारी, चयनित शिक्षक

सीडीओ अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में कोचिंग संचालन हेतु शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया समयबद्ध ढंग से पूरी की गई। UPSC के लिए 12 व NEET के लिए 8 शिक्षक चयनित किए गए हैं, जो अपने शेड्यूल के अनुसार नित्य नियमित कक्षाएं संचालित करेंगे।

कार्यक्रम में डायट प्राचार्य डॉ. सीमा शुक्ला, जिला समाज कल्याण अधिकारी वंदना सिंह, विकास तेजस्वी मिश्रा सहित बड़ी संख्या में शिक्षकगण व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story