TRENDING TAGS :
Kanpur News: सावन के तीसरे सोमवार पर देर रात से मंदिर पहुंचे शिवभक्त,घाटों पर भी पुलिस की तैनाती
Kanpur News: आनंदेश्वर मंदिर में देर रात 12 बजे से ही भक्त लाइन में लग गए मंगला आरती के बाद रात 2 बजे दर्शन के लिए पट खोल दिए गए।
Kanpur News
Kanpur News: सावन महीने के तीसरे सोमवार पर कानपुर के शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। शहर के अलग-अलग मंदिरों में सुबह से भक्तों की लंबी लाइन लग गई । शहर में समय शिव मंदिर, खेरपति मंदिर,वनखण्डेश्वर मंदिर, जागेश्वर मंदिर ,नागेश्वर मंदिर ,खेरेश्वर मंदिर, भूतेश्वर मंदिर कैलाशनाथ मंदिर में सुबह से ही भक्त जलाभिषेक करने के लिए लाइन में लगे हुए दिखे। आनंदेश्वर मंदिर में देर रात 12 बजे से ही भक्त लाइन में लग गए मंगला आरती के बाद रात 2 बजे दर्शन के लिए पट खोल दिए गए।
मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस कमिश्नरेट द्वारा पुलिस के पुलिस अफसर की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही एक यूनिट पीएसी के जवान भी तैनात किए गए हैं, श्री आनंदेश्वर मंदिर के परिसर से लेकर बाहर तक 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे से निगरानी पुलिस कंट्रोल रूम से की जा रही है। मंदिर प्रशासन के द्वारा 150 से ज्यादा वालंटियर लगाकर भक्तों को आराम से दर्शन कराए जाने का कार्य भी किया जा रहा है। मंदिर प्रशासन की माने तो सुबह 10 बजे तक 70,000 से अधिक शिव भक्तों ने सावन के तीसरे सोमवार पर दर्शन कर लिया है । अनुमान है की तीसरे सोमवार पर 2 लाख से अधिक भक्त दर्शन करने श्री आनंदेश्वर मंदिर में पहुंचेंगे।
शहर परमट स्थित श्री आनंदेश्वर मंदिर के आसपास गंगा घाट में जाने से रोक लगाई गई है। घाटों के पास पुलिस की तैनाती की गई है इसके साथ ही गंगा में भी जल पुलिस की तैनाती की गई है। गंगा का जल स्तर बढ़ा हुआ है। बीते 20 दिनों में कई लोगों की डूबने की घटनाएं अलग-अलग घाटों में हुई है इसको लेकर घाटों पर भी पुलिस तैनात की गई है। देर रात भक्तों की लाइन मंदिर के बाहर से चौराहे तक पहुंच गई। लाइन में लगे भक्त हर हर बम बम हर हर महादेव के जयकारे लगाते हुए दर्शन करने पहुंचते रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!