TRENDING TAGS :
Raebareli News: रायबरेली के शिव मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, सावन के पहले सोमवार पर जग मोहनेश्वर मंदिर में लगा तांता
Raebareli News: जग मोहनेश्वर मंदिर में सावन के सभी सोमवारों पर अपार भीड़ होती है, लेकिन प्रथम सोमवार को यहां काफी लंबी कतारें लगती हैं। इ
Raebareli News
Raebareli News: रायबरेली के शिव मंदिरों में सावन के पहले सोमवार पर भक्तों की अपार भीड़ उमड़ी है। शहर के मध्य सुपर मार्केट में चंदापुर कोठी परिसर स्थित जग मोहनेश्वर मंदिर में सुबह से ही लंबी कतारें लगी हुई हैं। इस मंदिर की विशेष मान्यता है कि यहां बाबा से मांगी गई हर मनोकामना पूरी होती है, जिसके चलते भक्त सुबह से ही लाइन में लगे हुए हैं।
जग मोहनेश्वर मंदिर की महत्ता की बात करें, तो यह मंदिर चंदापुर रियासत के राजा जगमोहन सिंह द्वारा बनवाया गया था। यहां स्थापित शिवलिंग को खोजने के लिए राजा जगमोहन सिंह को लगभग 6 महीने तक अमरकंटक में प्रवास करना पड़ा था। इसके बाद उन्हें स्वप्न में शिवलिंग की खोज करने का समय और दिशा की जानकारी मिली थी।
भक्तों का कहना है कि जग मोहनेश्वर मंदिर में सावन के सभी सोमवारों पर अपार भीड़ होती है, लेकिन प्रथम सोमवार को यहां काफी लंबी कतारें लगती हैं। इसके बावजूद भक्त यहां सुबह से ही लाइन में लगे हुए हैं और एक-दो घंटे की प्रतीक्षा के बाद ही दर्शन कर पाते हैं।रायबरेली के अन्य प्रसिद्ध शिव मंदिरों में भवरेश्वर महादेव मंदिर, बाल्हेश्वर महादेव मंदिर, कंजेश्वर धाम और अचलेश्वर महादेव मंदिर शामिल हैं। इन मंदिरों में भी सावन के सोमवार को जलाभिषेक करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। सावन माह में प्रत्येक सोमवार को इन मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ रहती है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!