TRENDING TAGS :
Shravasti News: सावन के प्रथम सोमवार को शिव मंदिरों में गूंजेगा 'हर हर महादेव', जलाभिषेक व विशेष अनुष्ठान की व्यापक तैयारियां
Shravasti News: महिलाएं और युवतियां निर्जल व फलाहारी व्रत रखकर भोलेनाथ से मनोवांछित फल की प्राप्ति के लिए प्रार्थना करेंगी। इस वर्ष सावन माह में पांच सोमवार पड़ेंगे, जिससे भक्तों में विशेष उत्साह है।
सावन के प्रथम सोमवार को शिव मंदिरों में गूंजेगा 'हर हर महादेव', जलाभिषेक व विशेष अनुष्ठान की व्यापक तैयारियां (Photo- Newstrack)
Shravasti News: श्रावस्ती, 13 जुलाई 2025: सावन माह के प्रथम सोमवार को कल जिले के विभिन्न शिव मंदिरों में श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे। भोर से ही 'बोल बम' और 'ॐ नम: शिवाय' के उद्घोष से सभी शिव मंदिर गुंजायमान होंगे। महिलाएं और युवतियां निर्जल व फलाहारी व्रत रखकर भोलेनाथ से मनोवांछित फल की प्राप्ति के लिए प्रार्थना करेंगी। इस वर्ष सावन माह में पांच सोमवार पड़ेंगे, जिससे भक्तों में विशेष उत्साह है।
मंदिरों पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिसकर्मियों ने मंदिर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है। भीड़ को देखते हुए शिवालयों में पुरुष व महिलाओं के लिए अलग-अलग लाइन की व्यवस्था की गई है ताकि जलाभिषेक सुचारु रूप से संपन्न हो सके।
विशेष रूप से, पांडव कालीन बाबा विभूति नाथ मंदिर में सुबह से ही बड़ी संख्या में भक्तों और कांवड़ियों के जलाभिषेक के लिए पहुंचने की संभावना है। थाना सिरसिया क्षेत्र में स्थित इस मंदिर में श्रद्धालुओं कांवड़ियों का अल सुबह से ही जलाभिषेक शुरू हो जाता है। शांति, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु समुचित पुलिस प्रबंध किए गए हैं। जिले में 6 घाटों से कांवड़िये और श्रद्धालु जल भरते हैं, जबकि 22 मंदिरों पर जलाभिषेक होता है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक स्वयं व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहते हैं।
जिले के तमाम शिव मंदिरों पर कल भोर पहर से ही भक्तों का तांता लगेगा। शिव भक्त भगवान शंकर का विभिन्न प्रकार से अभिषेक कर अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए वरदान प्राप्त करेंगे। मंदिर प्रशासन की ओर से मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। सिरसिया विकास खंड के विभूति नाथ शिव मंदिर पर कांवड़ियों के जत्थे भी 14 जुलाई (सोमवार) को पहुंचने की उम्मीद है। जिला प्रशासन और पहाड़ी मंदिर विकास समिति ने व्यापक तैयारियां की हैं, जिसमें मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर मंदिर परिसर तक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पांडव कालीन विभूति नाथ शिव मंदिर सहित तमाम मंदिरों में रुद्राभिषेक सहित विविध प्रकार के अनुष्ठान किए जाएंगे।
जिले में कई स्थानों पर मेले भी लगेंगे, लेकिन भिनगा जंगल से लगा सिरसिया विकास खंड क्षेत्र में स्थित बाबा विभूति नाथ शिवालय पर सावन मास में विशेष मेला लगता है, जो पूरे सावन माह तक चलता है। बाजार में पूजा सामग्री और 'बोल बम' टी-शर्ट की मांग कांवड़िये अधिक कर रहे हैं। पूजन सामग्री के दाम भी सावन माह के मद्देनजर आम दिनों की अपेक्षा बढ़ गए हैं।
आज शाम से ही इकौना तहसील अंतर्गत गांव तड़वा महंत स्थित पवित्र सीताद्वार झील में भारी संख्या में कांवड़ियों का जत्था पहुंचकर स्नान-ध्यान करके माता सीता और ऋषि वाल्मीकि का आशीर्वाद लिया। उन्होंने जल भरकर गोंडा जनपद के पृथ्वीनाथ शिव मंदिर और झाली धाम शिव मंदिर, बलरामपुर के झारखंडी नाथ शिव मंदिर, श्रावस्ती के बाबा विभूति नाथ शिव मंदिर, बहराइच के सिद्धनाथ शिव मंदिर व जंगली नाथ मंदिर में कल सोमवार को जलाभिषेक करने के लिए अलग-अलग जत्थों में रवाना हुए। सीताद्वार मंदिर के महंत पंडित संतोष दास तिवारी ने बताया कि उन्होंने शिव भक्तों को देर शाम तक सीताकुंड झील की आरती कराई और आशीर्वाद देकर रवाना किया है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!