×

Sant Kabir Nagar News: सावन के पहले सोमवार पर शिव मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

Sant Kabir Nagar News: जिले के ऐतिहासिक शिव मंदिर बाबा तामेश्वरनाथ धाम में भोर के समय से ही लाखों श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।

Amit Pandey
Published on: 14 July 2025 1:45 PM IST
Sant Kabir Nagar News: सावन के पहले सोमवार पर शिव मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़
X

Sant Kabir Nagar News

Sant Kabir Nagar News: सावन के पहले सोमवार को संत कबीर नगर जिला भगवान शिव की भक्ति में लीन रहा। जिले के प्रमुख शिव मंदिरों में तड़के सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। जिलाधिकारी आलोक कुमार और पुलिस अधीक्षक संदीप मीणा भी मंदिरों में पहुंचकर भगवान महादेव का पूजन किया।

बाबा तामेश्वरनाथ धाम में लाखों श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

जिले के ऐतिहासिक शिव मंदिर बाबा तामेश्वरनाथ धाम में भोर के समय से ही लाखों श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। इस दौरान "हर हर महादेव" के जयघोष से पूरा क्षेत्र भक्तिमय नजर आया। मंदिर की पौराणिक मान्यता है कि हजारों साल पहले द्वापर काल में जब पांडवों का अज्ञातवास हुआ था, तब माता कुंती अपने पांचों पुत्रों के साथ सबसे पहले यहां आई थीं। यहीं पर माता कुंती ने शिवलिंग की स्थापना कर पूजा की थी।

सावन और शिवरात्रि के अवसर पर यहां एक महीने तक चलने वाला मेला भी लगता है। बाबा तामेश्वरनाथ धाम में जलाभिषेक करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि यहां आकर पूजा-पाठ करने से सभी की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।मंदिर के पुजारी गंगेश्वर भारती ने बताया कि द्वापर युग में अज्ञातवास के दौरान माता कुंती ने अपने पांचों पुत्रों की कुशलता के लिए शिवलिंग की स्थापना कर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की थी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!