TRENDING TAGS :
Baghpat News: सावन के पहले सोमवार को उमड़ा भक्ति का सैलाब, आस्था की राजधानी 'पुरामहादेव मंदिर'
Baghpat News: श्रद्धालु “बोल बम-बम-बम” के जयकारों के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक करते नजर आए।
Baghpat News
Baghpat News: बागपत जनपद के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व वाले पुरामहादेव स्थित परशुरामेश्वर मंदिर में सावन के पहले सोमवार को आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही शिव भक्तों की लंबी कतारें मंदिर परिसर में देखी गईं। श्रद्धालु “बोल बम-बम-बम” के जयकारों के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक करते नजर आए। मंदिर परिसर शिवमय हो उठा और वातावरण में भक्ति की अनूठी छटा बिखर गई।
माना जाता है कि यह मंदिर भगवान परशुराम की तपोभूमि रहा है, जिन्होंने यहीं पर भगवान शिव की कठोर तपस्या कर पिनाक धनुष प्राप्त किया था। इसी कारण इस स्थल को परशुरामेश्वर कहा जाता है। कहा जाता है कि इस शिवलिंग का प्रकट होना स्वयंभू है, और इसकी महिमा त्रेतायुग से जुड़ी हुई है। श्रद्धालु मानते हैं कि यहां की गई पूजा-अर्चना विशेष फलदायी होती है।
सावन के पावन अवसर पर देश के कोने-कोने से आए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए। सुरक्षा के लिहाज से मंदिर परिसर और आस-पास के क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया। जगह-जगह CCTV कैमरे लगाए गए हैं, जिनसे श्रद्धालुओं की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। भक्तों की सुविधा हेतु पेयजल, चिकित्सा और विश्राम स्थल की व्यवस्था भी की गई है।पुरामहादेव मंदिर में यह दृश्य न केवल आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह बताता है कि सदियों पुराना यह स्थल आज भी शिवभक्ति की ज्वाला को जीवित रखे हुए है। सावन के इस पहले सोमवार ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि पुरामहादेव सिर्फ एक मंदिर नहीं, बल्कि आस्था की राजधानी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!