×

Hapur News: कांवड़ यात्रा में पुलिस बनी शिवभक्तों की हमसफर, कांधा देकर पेश कर रही मानवता की मिसाल

Hapur News: कांवड़ यात्रा इस बार भी जिले में पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ जारी है। गंगाजल से भरी रंग-बिरंगी कांवड़, हर-हर महादेव के जयकारे और भक्तों की अपार श्रद्धा ने जिले को शिवमय बना दिया है।

Avnish Pal
Published on: 14 July 2025 7:10 PM IST
Hapur News: कांवड़ यात्रा में पुलिस बनी शिवभक्तों की हमसफर, कांधा देकर पेश कर रही मानवता की मिसाल
X

Hapur News

Hapur News:- सावन माह के पवित्र अवसर पर भगवान शिव की आराधना में निकाली जाने वाली कांवड़ यात्रा इस बार भी जिले में पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ जारी है। गंगाजल से भरी रंग-बिरंगी कांवड़, हर-हर महादेव के जयकारे और भक्तों की अपार श्रद्धा ने जिले को शिवमय बना दिया है। लेकिन इस बार यात्रा केवल धार्मिक आस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें पुलिस की मानवीय भूमिका ने एक नया आयाम जोड़ दिया है।

पुलिस की नई पहल: कांधा देकर निभा रही आस्था का सम्मान

परंपरागत रूप से पुलिस की भूमिका कांवड़ यात्रा में सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था तक सीमित रही है, लेकिन इस वर्ष पुलिस अधीक्षक (एसपी) ज्ञानंजय सिंह के नेतृत्व में हापुड़ पुलिस ने श्रद्धालुओं की सेवा में नया प्रयोग किया है। अब यदि कोई कांवड़िया थकान या किसी अन्य कारण से अपनी कांवड़ को कांधा देने में असमर्थ होता है, तो पुलिसकर्मी उसकी सहायता के लिए आगे आएंगे। श्रद्धा और परंपरा के अनुसार कांवड़ को ज़मीन पर नहीं रखा जाता। ऐसे में पुलिस का यह सहयोगात्मक रवैया न केवल आस्था का सम्मान है, बल्कि मानवता की मिसाल भी है।एसपी ज्ञानंजय सिंह ने स्पष्ट किया कि, “कांवड़ यात्रा में आने वाले किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो, यह हमारी प्राथमिकता है। सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जरूरतमंद कांवड़ियों की हर संभव सहायता करें।”

196 डिजिटल वॉलंटियर्स की नियुक्ति: समाज की भागीदारी

इस बार यात्रा की व्यवस्था और निगरानी को और प्रभावी बनाने के लिए प्रशासन ने जिले में 196 डिजिटल वॉलंटियर्स की नियुक्ति की है। इन वॉलंटियर्स को विभिन्न सामाजिक वर्गों से चुना गया है, जिनमें शिक्षक, चिकित्सक, पत्रकार, अधिवक्ता, पूर्व सैनिक, सामाजिक कार्यकर्ता और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हैं। ये वॉलंटियर्स न केवल पुलिस की आंख और कान के रूप में कार्य कर रहे हैं, बल्कि आकस्मिक घटनाओं की जानकारी तत्काल डायल 112 पर देकर संकट प्रबंधन में भी सहयोग कर रहे हैं।

थानावार डिजिटल वॉलंटियर्स की संख्या इस प्रकार है:

थाना वॉलंटियर्स

हापुड़ नगर 08

बाबूगढ़ 40

पिलखुवा 15

धौलाना 38

हाफिजपुर 22

गढ़मुक्तेश्वर 38

सिंभावली 18

बहादुरगढ़ 17

यात्रा बना रही महोत्सव का माहौल

गाजियाबाद, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों से आए शिवभक्त हरिद्वार और गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट से गंगाजल लेकर हापुड़ से होते हुए अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। मार्ग में भक्ति संगीत, ढोल-नगाड़े और सजी-धजी कांवड़ यात्रा को उत्सव का रूप दे रहे हैं।

प्रशासन की सख्ती और संवेदनशीलता दोनों

प्रशासन ने यात्रा मार्ग पर सुरक्षा, चिकित्सा सहायता, पेयजल और ट्रैफिक नियंत्रण के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। पुलिस की इस बार की दोहरी भूमिका—सुरक्षा और सेवा—श्रद्धालुओं के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।कांवड़ यात्रा में जहां श्रद्धा का प्रवाह है, वहीं हापुड़ की पुलिस और प्रशासन ने सेवा और सहयोग की भावना से इसे और अधिक पवित्र और व्यवस्थित बना दिया है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!