TRENDING TAGS :
Kasganj News: कासगंज पुलिस का बड़ा खुलासा: 1 लाख की टप्पेबाजी का मास्टरमाइंड गैंग दबोचा, 8 शातिर गिरफ्तार!
Kasganj News: कासगंज पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 6 मई को सोरों कोतवाली क्षेत्र में हुई 1 लाख रुपये की टप्पेबाजी (ठगी) की घटना का खुलासा कर दिया है।
Kasganj News: कासगंज, उत्तर प्रदेश: कासगंज पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 6 मई को सोरों कोतवाली क्षेत्र में हुई 1 लाख रुपये की टप्पेबाजी (ठगी) की घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में आठ शातिर टप्पेबाजों और जेबकतरों को गिरफ्तार किया है, जो भीड़भाड़ वाले इलाकों और बैंक के आसपास लोगों को निशाना बनाते थे।
क्या थी घटना?
मामला सोरों कोतवाली क्षेत्र के मानपुर नगरिया स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा का है। 6 मई को मानपुर निवासी राजेश पुत्र गौरीशंकर ने बैंक से 1 लाख रुपये निकाले थे। बैंक के पास एक बेंच पर बैठकर जब वे अपनी रकम गिन रहे थे, तभी दो अज्ञात व्यक्ति उनके पास आए और बातचीत करने लगे। राजेश जब वहां से चलने लगे, तो उन शातिरों ने उन्हें झांसे में लिया, रकम अपने हाथ में ले ली और उसे जमा करने की बात कहकर गुमराह कर दिया। इसके बाद, वे रुपए लेकर फरार हो गए। काफी देर तक जब वे वापस नहीं लौटे, तो राजेश ने सोरों कोतवाली पहुंचकर पुलिस को अपने साथ हुई ठगी की पूरी आपबीती बताई। पुलिस ने तत्काल राजेश की तहरीर पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ 1 लाख रुपये की टप्पेबाजी का मुकदमा दर्ज कर मामले की गहन छानबीन शुरू कर दी थी।
पुलिस ने ऐसे दबोचा गैंग
कासगंज पुलिस इस मामले की गंभीरता को समझते हुए लगातार जांच में जुटी हुई थी। बीती रात पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी ग्राम हुमाऊपुर के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी संदिग्ध अवस्था में दिखाई दी। पुलिस टीम ने गाड़ी को रुकने का इशारा किया। गाड़ी में कुल 8 लोग सवार थे। पुलिस ने जब उनसे पूछताछ शुरू की तो उनके बयानों में आपस में तालमेल नहीं मिला। संदेह होने पर पुलिस ने उनकी जामातलाशी ली, जिसके बाद टप्पेबाजी और ठगी का यह पूरा मामला उजागर हो गया।
गिरफ्तार टप्पेबाजों की पहचान
पुलिस द्वारा दबोचे गए शातिर टप्पेबाजों में शामिल हैं:
अरविंद कुमार पुत्र सुखबीर (निवासी नगला सबल, थाना नयागांव, अलीगंज, जनपद एटा)
उदयवीर पुत्र सुखबीर (निवासी गिहार कॉलोनी, कस्बा भोगांव, जनपद मैनपुरी)
विपिन पुत्र रामनरेश (मोहल्ला काज़ी, अलीगंज, एटा)
रविंद्र पुत्र रामदुलारे (मोहल्ला काज़ी, अलीगंज, एटा)
राजीव पुत्र किशनपाल (मोहल्ला काज़ी, अलीगंज, एटा)
सुरेश पुत्र रामनिवास (मोहल्ला काज़ी, अलीगंज, एटा)
गोविंद पुत्र पाल सिंह (मोहल्ला काज़ी, अलीगंज, एटा)
वीरू कुमार पुत्र पप्पू (मोहल्ला काज़ी, अलीगंज, एटा)
पुलिस कप्तान अंकिता शर्मा ने दी जानकारी
कासगंज की पुलिस कप्तान अंकिता शर्मा ने मीडिया को इस बड़ी कामयाबी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनपद की एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप), सर्विलांस टीम और सोरों पुलिस के संयुक्त अभियान में बीती रात इन आठ जेबकतरों और टप्पेबाजों को पकड़ा गया है। ये अपराधी अक्सर रेल यात्रियों, बस यात्रियों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जेब काटने की घटनाओं को अंजाम देते हैं। इसके साथ ही, वे बैंकों के आसपास भी सक्रिय रहते हैं और लोगों पर कड़ी निगरानी रखते हैं कि कौन व्यक्ति कैश लेकर कहां जा रहा है। मौका मिलते ही वे उस व्यक्ति को ठगी या लूट का शिकार बनाते हैं और फिर अपने वाहन में बैठकर घटना स्थल से तुरंत निकल जाते हैं। पुलिस कप्तान ने बताया कि गिरफ्तार किए गए इन शातिरों में अधिकांश अलीगंज कस्बे के निवासी हैं, वहीं एक मैनपुरी से भी शामिल है। पुलिस ने इनके विरुद्ध कानून सम्मत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस खुलासे से जनपद में टप्पेबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है और आम जनता ने भी पुलिस की इस कार्रवाई पर संतोष व्यक्त किया है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge