TRENDING TAGS :
Banda News: सिटी मजिस्ट्रेट ने छापा मारकर मादक पदार्थ बेच रहे गुर्गे को दबोचा, शुरू हुई असल खिलाड़ी की तलाश
Banda News: बांदा में भांग की दुकान से गांजा बेचते युवक को सिटी मजिस्ट्रेट संदीप केला ने रंगे हाथ पकड़ा। ढाई सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपी रोहित सिर्फ गुर्गा निकला, असली आरोपी अमितेन्द्र पटेल की तलाश जारी है। पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त छापेमारी में यह कार्रवाई हुई।
Banda News: सिटी मजिस्ट्रेट संदीप केला ने सोमवार को संकट मोचन मंदिर के पास भांग दुकानदार को गांजा बेचते पकड़ा। करीब ढाई सौ ग्राम गांजा भी बरामद किया। गुर्गे को दबोचने के साथ असल खिलाड़ी को खोजा जा रहा है। उन्होंने कहा, मादक पदार्थ बेचने वालों की खैर नहीं। लगातार छापामार कार्रवाई कर शिकंजा कसा जाएगा।
छापेमारी में शामिल रहे आबकारी विभाग और कोतवाली पुलिस
केला ने बताया, संकट मोचन मंदिर के पास भांग की दुकान से गांजा बिक्री की सूचना मिली थी। उन्होंने आबकारी निरीक्षक अपर्णा पांडेय और शहर कोतवाली से फोर्स बुलाकर छापा मारा। रोहित को गांजा बेचते रंगे हाथ दबोचा गया। ढाई सौ ग्राम गांजा भी बरामद हुआ। पता चला कि रोहित महज गुर्गा है। आठ हजार रुपए मासिक पगार पर रखा गया है। मादक पदार्थ बिक्री का असल खिलाड़ी डीएम कालोनी निवासी अमितेन्द्र पटेल है। उसे खोजा जा रहा है। आबकारी निरीक्षक अपर्णा ने बताया, मामले की एफआईआर कराई जा रही है।
बांदा नपा परिषद ने स्वीप मशीन और लोडर पूज शुरू किया सफाई अभियान
बांदा नगरपालिका परिषद के तत्वावधान में सोमवार को स्वीप मशीन और लोडर का पूजा-पाठ कर महाराणा प्रताप से सफाई अभियान का श्रीगणेश किया गया। इस दौरान सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, नपा चेयरमैन मालती बासू, अधिशासी अधिकारी श्रीचंद, अंकित बासू, सभी सभासद और अधिकारी व कर्मचारी आदि मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!