TRENDING TAGS :
Banda News: DM बोलीं- बच्चों को स्कूलों में लाने के लिए बनाएं महोत्सव का माहौल, जुलाई प्रारंभ में ही सभी का पंजीकरण
Banda News: स्कूल चलो अभियान अंतर्गत सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के सजीव प्रसारण का साक्षी बनने के बाद जिलाधिकारी जे. रीभा ने बेहतर काम कर रहे शिक्षकों और ग्राम प्रधानों समेत 10वीं और 12वीं में...
Banda News: स्कूल चलो अभियान अंतर्गत सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के सजीव प्रसारण का साक्षी बनने के बाद जिलाधिकारी जे. रीभा ने बेहतर काम कर रहे शिक्षकों और ग्राम प्रधानों समेत 10वीं और 12वीं में सर्वोच्च अंक पाए विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं टेबलेट देकर सम्मानित किया। मेधावियों को साइकिलों से नवाजा गया। भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत और अन्य ने भी विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
DPRO स्कूलों की सफाई पर करें फोकस, कार्यक्रम में BJP जिलाध्यक्ष भी रहे मौजूद
जिलाधिकारी श्रीमती रीभा ने बेसिक शिक्षा विभाग को स्कूल से छूटे हुए सभी बच्चों का पंजीकरण कराने और शिक्षित करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा, 5 से 14 वर्ष तक के सभी बच्चों का जुलाई के प्रथम सप्ताह में पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए। ग्राम शिक्षा समितियां महोत्सव के अंदाज में स्वागत के बीच नए बच्चों को प्रवेश दिलाने में सक्रिय भूमिका निभाएं। जिला पंचायत राज अधिकारी विद्यालयों की समुचित सफाई पर फोकस करें। आपरेशन कायाकल्प विद्यालयों को बेहतर सुविधाओं से लैस कर रहा है। सरकार ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों को भी उच्चीकृत कर बेहतर व्यवस्था लागू की है।
बेहतर ग्राम प्रधानों और शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र, टापरों को टेबलेट, मेधावियों को साइकिल
कार्यक्रम में गलौली ग्राम प्रधान ब्रजेंद्र सिंह, मवई बुजुर्ग प्रधान राजकरन, कनवारा प्रधान आशीष यादव और तिंदवारा आदि ग्राम प्रधानों, चन्द्रमोहन साहू, अंजनी और आशा श्रीवास्तव अध्यापकों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, अपर जिलाधिकारी न्यायिक मायाशंकर, विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकित बाबू, जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!