TRENDING TAGS :
Banda News: बुजदिल प्रेमी युगल ने चुनी मौत, दूसरे ने बगावत कर एक-दूजे के गले में डाली जयमाला
Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में तकरीबन 24 घंटों के अंतराल में एक प्रेमी युगल ने जहां बगावत कर खुलेआम ब्याह रचाया, वहीं दूसरे प्रेमी युगल बुजदिली का शिकार होकर फांसी के फंदे पर झूल गए।
Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में तकरीबन 24 घंटों के अंतराल में एक प्रेमी युगल ने जहां बगावत कर खुलेआम ब्याह रचाया, वहीं दूसरे प्रेमी युगल बुजदिली का शिकार होकर फांसी के फंदे पर झूल गए। बुधवार को पेड़ से लटके शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा है। दोनों मामले जिले भर में चर्चा का विषय बने हैं।
नरैनी इलाके में भवई गांव के बाहर पेड़ से लटके मिले दोनों के शव
बुधवार सुबह नरैनी इलाके में भवई गांव बाहर पेड़ से लड़का-लड़की के शव लटके होने की जानकारी से सनसनी फ़ैल गई। दोनों की पहचान गांव के ही लवकेश (20) और प्रीति (17) के रूप में हुई है। दोनों सजातीय हैं। ग्रामीणों के मुताबिक, करीब दो साल पहले दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे। दोनों एक-दूजे के होना चाहते थे। विवाह करने पर आमादा थे। लेकिन दोनों के घर वाले विवाह के खिलाफ थे। घर वालों ने दोनों के मेल-मिलाप पर पाबंदियां लगा रखी थीं।
मेल-मिलाप में पाबंदियों के बीच रात के अंधेरे में लिया साथ मरने का फैसला
ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार को दोनों चुपचाप अपने घरों से बाहर आए। दोनों ने शायद तय किया कि साथ जी नहीं सकते तो साथ मरने से उन्हें कोई नहीं रोक सकता। बुधवार सबेरे दोनों के शव गांव बाहर पेड़ से लटकते मिले। दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची नरैनी कोतवाली पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांदा मेडिकल कालेज भेजा है।
घर वालों की रजामंदी को धता बता अभय और अंशिका ने मंदिर में रचाई शादी
उधर, बबेरू स्थित मढ़ी दाई मंदिर में प्रेमी युगल ने ठप्पे से विवाह रचाया। कमासिन थाने के ममसी गांव निवासी रामकिशोर के बेटे अभयराज (21) और चित्रकूट जिले के सरधुआ गांव निवासी दयाराम की बेटी अंशिका राज (19) माता रानी को साक्षी मानकर एक-दूसरे को जयमाल पहनाया। इस दौरान कुछेक परिचित और शुभचिंतक भी मौजूद रहे। इससे पहले दोनों चित्रकूट में जरिए वकील कोर्ट मैरिज की तैयारी करना नहीं भूले। अभयराज के मुताबिक न केवल दोनों सजातीय हैं, बल्कि अंशिका उसके भाई की साली भी है। चार साल पहले दोनों के बीच प्रेम का अंकुरण हुआ था, जो लगातार विस्तार लेता गया। दोनों के परिवार उनके विवाह में बाधक थे। लिहाजा दोनों घरवालों की रजामंदी को धता बताकर विवाह रचाया है। दोनों बालिग हैं और कानून उन्हें इसकी इजाजत देता है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge