TRENDING TAGS :
सपा के पूर्व विधायक का बड़ा आरोप,भाजपा नेता के कमीशन की मांग से गिट्टी उखाकर ले भागी नेशनल हाईवे बनाने वाली कंपनी
Chandauli News: चंदौली जनपद के सैयदराजा-जमानिया मार्ग को लेकर सियासत गरमा गई है। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक ने भाजपा विधायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक बड़ा खुलासा किया है।
Chandauli News: चंदौली जनपद के सैयदराजा-जमानिया मार्ग को लेकर सियासत गरमा गई है। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक ने भाजपा विधायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने दावा किया कि इस नेशनल हाईवे के निर्माण को लेकर भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है और भाजपा विधायक ने निजी स्वार्थ के लिए काम में अड़चन डाली।
जानकारी के अनुसार, गुड़गांव की एक कंपनी को सैयदराजा से जमानिया तक 56 किलोमीटर लंबे मार्ग के निर्माण के लिए 53 करोड़ रुपये का टेंडर मिला था। यह प्रोजेक्ट वर्ष 2026 तक पूरा किया जाना था। लेकिन सपा के पूर्व विधायक का आरोप है कि टेंडर मिलने के बाद कंपनी से कमीशन की मांग की गई। जब कंपनी ने इसका विरोध किया, तो भाजपा विधायक द्वारा काम में बाधा डाली गई। इस दबाव से तंग आकर कंपनी ने बीच में ही काम बंद कर दिया और मौके से चली गई।
पूर्व विधायक ने दावा किया कि कंपनी ने अपनी लागत निकालने के लिए पहले से बनी सड़क की गिट्टी तक उखाड़ ले गई। इसके कारण मार्ग की स्थिति बदहाल हो गई है और आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा के विधायक द्वारा स्टेट हाईवे रहते समय इसका टेंडर लेकर निर्माण कराया गया था।इस बार उनको टेंडर नहीं मिला तो अड़चन डाल रहे है।
पूर्व विधायक ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं कराई गई और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो वे जन आंदोलन करेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराने और सड़क निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू कराने की मांग की है। यह मामला अब धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है और आने वाले दिनों में इसे लेकर सियासी गर्मी और बढ़ सकती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!