Banda News: तकरार के बीच पति के बाद पत्नी ने गटका जहर, दोनों की मौत

Banda News: अचेतावस्था में दोनों को पहले जिला अस्पताल, फिर मेडिकल कालेज ले जाया गया। उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।

Om Tiwari
Published on: 21 May 2025 11:09 PM IST
Banda News
X

Banda News (Social Media) 

Banda News: पति पत्नी के बीच तकरार होना सामान्य बात है लेकिन कई बार यह कितनी भयानक हो जाती है इसकी नजरी आज तब देखने को मिली जब युवा मजदूर दंपति ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। लोगों का कहना है कि किसी बात पर दोनों में तकरार हुई थी और इसी बीच पति ने तैश में आकर जहर खा लिया। पति की हालत बिगड़ने पर इस घटना से सदमे में आई पत्नी ने भी पति का अनुसरण करते हुए जहर का सेवन कर लिया। अचेतावस्था में दोनों को पहले जिला अस्पताल, फिर मेडिकल कालेज ले जाया गया। उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।

दो साल पहले हुआ था दोनों का विवाह, मजदूरी से होता था गुजारा

बबेरू कोतवाली के जुगरेहली गांव निवासी धर्मेंद्र पुत्र रामबरन (26) पत्नी रेशमा (22) बबेरू कस्बे के अंबेडकर नगर में किराए के मकान में रहता था। मजदूरी से गुजारा होता था। दो साल पहले दोनों की शादी हुई थी। शायद बच्चे नहीं थे। मंगलवार को किसी बात पर दोनों में तकरार हुई। इसी दौरान तैश में आकर धर्मेंद्र ने जहरीला पदार्थ गटक लिया। थोड़ी ही देर में धर्मेंद्र की हालत बिगड़ने लगी। इससे परेशान हुई रेशमा ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया। दोनों अचेत हो गए।

पुलिस ने अचेतावस्था में पहुंचाया अस्पताल, उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ा

सूचना पाकर बबेरू कोतवाली प्रभारी राजेंद्र सिंह राजावत मौके पर पहुंचे। अचेतावस्था में धर्मेंद्र और रेशमा को जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल से रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज रेफर किया गया। बुधवार को मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान दोनों की मृत्यु हो गई। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story