Banda News: SP के चेहरे पर झलका कामयाबी का सुरूर, हफ्ता भीतर दबोचे गए 25-25 हजार के इनामी दो बदमाश

Banda News: बाडी लैंग्वेज पढ़ेरों का मानना है कि निरीक्षण के दौरान एसपी बंसल के चेहरे पर हफ्ते भर के अंतराल में दो ईनामी बदमाशों को दबोचने की कामयाबी का सुरूर तारी था।

Om Tiwari
Published on: 29 May 2025 7:11 PM IST
Banda News: SP के चेहरे पर झलका कामयाबी का सुरूर, हफ्ता भीतर दबोचे गए 25-25 हजार के इनामी दो बदमाश
X

हफ्ता भीतर दबोचे गए 25-25 हजार के इनामी दो बदमाश  (photo: social media ) 

Banda News: नवागंतुक एसपी पलाश बंसल गुरुवार को पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण कर रहे थे, तब उनकी बाडी लैंग्वेज देखते बनी। पिछले दो दिनों में 25 हजारी इनामिया बदमाशों को दबोचने की ताबड़तोड़ कामयाबी का सुरूर चेहरे पर तारी नजर आया। इस दौरान उनका फोकस पुलिसिया कामकाज व्यवस्थित बनाने और निर्माण कार्य समय से पूरा कराने पर केंद्रित रहा।

पुलिसिया व्यवस्था चौकस बनाने और निर्माण कार्य समय से कराने पर फोकस

एसपी बंसल ने पुलिस लाइन स्थित वाचक आफिस, आईजीआरएस और अपराध शाखा, चुनाव, गुमशुदा और मानिटरिंग सेल, साइबर थाना, यूपी 112 आफिस, नियंत्रण कक्ष और रेडियो शाखा आदि का जायजा लिया, जरूरी निर्देश दिए, निर्माण कार्य देखे। समय से पूरा करने की हिदायत दी। आरक्षी बैरक, क्लासरूम, मेस और ग्राउंड पर भी गौर फरमाया। एएसपी शिवराज और सीओ सदर राजवीर सिंह मौजूद रहे।

बाडी लैंग्वेज पढ़ेरों ने पलाश बंसल की कार्यकुशलता को दिया कामयाबी का श्रेय

बाडी लैंग्वेज पढ़ेरों का मानना है कि निरीक्षण के दौरान एसपी बंसल के चेहरे पर हफ्ते भर के अंतराल में दो ईनामी बदमाशों को दबोचने की कामयाबी का सुरूर तारी था। हो भी क्यों न! 25 हजार के इनामी बदमाश महोबा निवासी नरेश अहिरवार को सुदूर उड़ीसा से दबोचना हो या फिर बुधवार रात मुठभेड़ में 25 हजारी इनामी बदमाश एजाज को गोली मारकर गिरफ्त में लेना, दोनों मामलों ने एसपी बंसल की कार्यकुशलता को रेखांकित किया है।

कार को फाड़ कर बदमाश के पैर में लगी गोली या पैदल भागते हुए बना निशाना

हालांकि बाडी लैंग्वेज पढ़ेरों ने मुठभेड़ को लेकर पुलिसिया बयान पर सवाल भी उठाए हैं। पूछा जा रहा है कि दबोचे गए बदमाश एजाज के पैर में जब जवाबी गोली लगी तो क्या वह कार से उतरकर भागने का प्रयास कर रहा था या कार को तोड़कर गोली उसके पैर को वेध गई? यह सहज जिज्ञासा है और पुलिस को इसका समाधान भी पेश करना चाहिए!

1 / 6
Your Score0/ 6
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!