TRENDING TAGS :
Banda News: महिला आयोग सदस्य ने बांदा कारागार पहुंचकर जाना महिला बंदियों का हाल, जनसुनवाई में बयां हुआ दर्द
Banda News: महिला आयोग सदस्य बंदियों से मुखातिब हुईं और खान-पान, पेयजल व शौचालय की जानकारी ली। कारागार प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए।
महिला आयोग सदस्य ने बांदा कारागार पहुंचकर जाना महिला बंदियों का हाल (photo: social media )
Banda News: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग सदस्य अर्चना पटेल ने बुधवार को बांदा जिला कारागार का निरीक्षण कर महिला बैरक में गौर फ़रमाया। बंदियों से मुखातिब हुईं और खान-पान, पेयजल व शौचालय की जानकारी ली। कारागार प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए। बाद में उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र का जायजा लेकर सर्किट हाउस सभागार में महिला जनसुनवाई भी की। 21 मामलों में 4 का मौके पर निस्तारण भी कराया।
किलकारियों के बीच बच्चों का अन्नप्राशन, गर्भवतियों को बांटे पौष्टिक आहार और फल
कनवारा आंगनबाड़ी केंद्र में राज्य महिला आयोग सदस्य श्रीमती पटेल ने गर्भवतियों को पौष्टिक आहार और फल वितरित कर बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया। जिला कार्यक्रम अधिकारी को केंद्र में प्रकाश व्यवस्था चौकस बनाने के लिए निर्देशित किया। महिला जिला चिकित्सालय स्थित वन स्टाफ सेंटर में महिलाओं के प्रशिक्षण की जानकारी ली। उन्होंने कहा, महिलाओं को बेहतर प्रशिक्षण और सशक्त बनाने के साथ ही रोजगार भी उपलब्ध कराए जाएं।
घरेलू हिंसा, बाल श्रम और दहेज मामलों से रूबरू होकर अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
सर्किट हाउस सभागार में महिला जनसुनवाई के दौरान महिला आयोग सदस्य श्रीमती पटेल घरेलू हिंसा, बाल श्रम, और दहेज आदि मामलों से रूबरू हुईं। ससुराल से पीड़ित की शिकायत पर पुलिस को निर्देशित किया। बोलीं- विधवा के बच्चों को बाल सेवा योजना का लाभ दिलाया जाए। दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी को दिव्यांग महिला को पेंशन दिलाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!