Meerut News: तूफान-ओलावृष्टि से तबाह बागवानी किसान, आतिर रिज़वी बोले- राष्ट्रीय लोकदल हर हाल में किसानों के साथ

Meerut News: RLD के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चौधरी जयंत सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर प्रभावित किसानों के लिए तत्काल राहत और मुआवजा पैकेज की मांग की है।

Sushil Kumar
Published on: 27 May 2025 4:49 PM IST
RLD spokesperson Atir Rizvi
X

RLD spokesperson Atir Rizvi   (photo: social media )

Meerut News: पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाल ही में आए तूफान और ओलावृष्टि ने बागवानी किसानों की फसलों को बर्बाद कर दिया है। आम, लीची, तरबूज और सब्जियों की फसलें खेतों में ही खराब हो गईं। ऐसे में किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। इस मुश्किल घड़ी में राष्ट्रीय लोकदल उनके साथ खड़ा नजर आ रहा है। RLD के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चौधरी जयंत सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर प्रभावित किसानों के लिए तत्काल राहत और मुआवजा पैकेज की मांग की है।

इस मुद्दे पर राष्ट्रीय लोकदल (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) उत्तर प्रदेश के प्रदेश महासचिव (संगठन) एवं प्रवक्ता आतिर रिज़वी ने मेरठ में बताया कि,“तूफान और ओलावृष्टि से खासकर बागवानी किसानों की पूरी साल की मेहनत बर्बाद हो गई है। ऐसे में यदि सरकार समय रहते मदद नहीं करती है, तो हजारों किसान कर्ज के दलदल में फंस सकते हैं।”

चौधरी जयंत सिंह ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र

आतिर रिज़वी ने कहा कि चौधरी जयंत सिंह ने मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में आग्रह किया है कि राज्य सरकार तत्काल सर्वे कराकर प्रभावित किसानों को मुआवजा दे, जिससे वे अपनी जीविका पुनः शुरू कर सकें।

उन्होंने कहा, “राष्ट्रीय लोकदल किसानों की पार्टी रही है। हमारे नेता चौधरी साहब (जयंत सिंह) अपने पूर्वजों – चौधरी चरण सिंह और चौधरी अजित सिंह – की तरह किसानों के हर संघर्ष में उनके साथ हैं। किसान चाहे किसी जाति या वर्ग का हो, उसका हक पहले है।”

रिज़वी ने यह भी कहा कि पार्टी पूरे प्रदेश में किसानों की समस्याओं को उजागर करेगी और यदि आवश्यकता पड़ी तो आंदोलन का रास्ता भी अपनाया जाएगा।

उन्होंने अंत में कहा, “हम सभी से अपील करते हैं कि किसान भाइयों के साथ खड़े हों, उनकी आवाज़ बनें और सरकार से उन्हें न्याय दिलाने की मांग करें।”

1 / 3
Your Score0/ 3
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!