TRENDING TAGS :
Meerut News: नकली क्रीम बेचते तीन आरोपी पकड़े गए, 31 डिब्बे नकली क्रीम के साथ गिरफ्तार
Meerut News: आरोपियों ने नकली क्रीम को असली दिखाने के लिए गत्ते, स्टिकर और फर्जी दस्तावेज भी तैयार किए थे। ये नकली प्रोडक्ट्स खासतौर पर मेरठ के रेलवे रोड इलाके के दुकानों में बेचे जा रहे थे।
नकली क्रीम बेचते तीन आरोपी पकड़े गए (photo: social media )
Meerut News: थाना रेलवे रोड पुलिस ने एक बड़े नकली क्रीम गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 31 डिब्बे नकली क्रीम बरामद किए हैं, जो ‘RAGA’ ब्रांड के नाम से बेचे जा रहे थे। इन क्रीमों का असली कंपनी केविन केयर प्रोडक्ट्स लिमिटेड, बेंगलुरु से कोई संबंध नहीं है। पुलिस ने इस गिरोह की सक्रियता पर कड़ी नजर रखी थी।
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने नकली क्रीम को असली दिखाने के लिए गत्ते, स्टिकर और फर्जी दस्तावेज भी तैयार किए थे। ये नकली प्रोडक्ट्स खासतौर पर मेरठ के रेलवे रोड इलाके के दुकानों में बेचे जा रहे थे। कंपनी के अधिकृत अधिकारी श्रीमती नयनतारा डेमी और सहयोगी सुमोन मांझी की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।
गिरफ्तार आरोपियों में आसीम (19), आकिब (21) और सावेज (24) शामिल हैं। इनके अलावा एक आरोपी साकिब फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना रेलवे रोड पर धारा 318(2), 338 बीएनएस तथा कॉपीराइट एक्ट 63/65 के तहत मामला दर्ज किया है।
थाना रेलवे रोड की पुलिस टीम, जिसमें उपनिरीक्षक नेपाल सिंह, नवनीत कुमार, अनिरुद्ध कुमार, आरती कुमारी, सचिन कुमार और अंकुर देशवाल शामिल थे, ने मिलकर इस बड़ी कार्रवाई को सफल बनाया।
नकली और मिलावटी उत्पादों का कारोबार
पुलिस ने चेतावनी दी है कि नकली और मिलावटी उत्पादों का कारोबार न केवल उपभोक्ताओं को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि इससे कंपनी और सरकार को भी भारी आर्थिक हानि होती है। इसलिए पुलिस इस तरह के अपराधों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है।
यह मामला उपभोक्ताओं के लिए एक सतर्कता की घंटी है, ताकि वे केवल प्रमाणित और अधिकृत विक्रेताओं से ही क्रीम और अन्य उत्पाद खरीदें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!