Meerut News: फलावदा में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, पुलिस पर भी चली गोलियां, चार आरोपी गिरफ्तार

Meerut News: घटना की जानकारी मिलते ही थाना फलावदा पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची, लेकिन स्थिति इस कदर बेकाबू हो चुकी थी कि दोनों पक्षों ने पुलिस पार्टी पर भी जानलेवा हमला बोल दिया।

Sushil Kumar
Published on: 18 May 2025 10:57 PM IST
Meerut News: फलावदा में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, पुलिस पर भी चली गोलियां, चार आरोपी गिरफ्तार
X

Meerut News

Meerut News: फलावदा थाना क्षेत्र के महलका गांव में रविवार को दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में तब्दील हो गया, जिसमें लाठी-डंडों, सरियों और ईंट-पत्थरों के साथ-साथ खुलेआम तमंचों से फायरिंग भी की गई।

घटना की जानकारी मिलते ही थाना फलावदा पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची, लेकिन स्थिति इस कदर बेकाबू हो चुकी थी कि दोनों पक्षों ने पुलिस पार्टी पर भी जानलेवा हमला बोल दिया। पुलिसकर्मियों को लक्ष्य कर की गई फायरिंग में गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन गोलीबारी में कुछ स्थानीय नागरिक चपेट में आ गए। पूरे इलाके में दहशत और भगदड़ की स्थिति बन गई।

पुलिस ने दिखाई तत्परता, तीन मुकदमे दर्ज कर चार आरोपी गिरफ्तार

गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए दोनों पक्षों के खिलाफ अलग-अलग तीन मुकदमे दर्ज किए हैं — जिनमें हत्या के प्रयास, सरकारी कार्य में बाधा, बलवा, सार्वजनिक शांति भंग करने और आम्र्स एक्ट की धाराएँ शामिल हैं।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी मवाना के पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी संजय कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने घटनास्थल और आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देकर चार नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व विवरण:

शौकीन पुत्र जहूर (उम्र 38 वर्ष), शाहआलम पुत्र जहूर (उम्र 50 वर्ष), सद्दाम पुत्र कय्यूम उर्फ भूरा (उम्र 28 वर्ष), बिलाल पुत्र कय्यूम उर्फ भूरा (उम्र 32 वर्ष)(सभी निवासी ग्राम महलका, थाना फलावदा, जनपद मेरठ)

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:

संजय कुमार द्विवेदी (थानाध्यक्ष, फलावदा), उप निरीक्षक योगेश गिरि, उप निरीक्षक शुभम सिंह, उप निरीक्षक रतनेश दूबे, सिपाही नितेश कुमार, सिपाही अब्दुल गफ्फार

पुलिस की सख्त चेतावनी:

थाना प्रभारी श्री संजय द्विवेदी ने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। घटना में शामिल अन्य फरार आरोपियों की पहचान की जा चुकी है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।घटना के बाद पूरे क्षेत्र में भय का माहौल है, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्यवाही से आमजन में सुरक्षा की भावना भी मजबूत हुई है। प्रशासनिक स्तर पर शांति बहाल रखने के प्रयास जारी हैं और गांव में एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

1 / 3
Your Score0/ 3
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!