Kasganj News: शिव मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा, गाजे बाजे ढोल नगाड़े और डीजे की धुन, जमकर नाचे भक्त

Kasganj News: सनातन धर्म की वैदिक रीति रिवाज के तहत वेदपाठी पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार के तहत किया देवी देवताओं का आह्वान

Ramkrishna Vajpei
Published on: 2 May 2025 7:56 PM IST
X

Kasganj News: जनपद कासगंज की कोतवाली क्षेत्र पटियाली के ग्राम औरंगाबाद मैं आर एस एस के स्वयं सेवक आचार्य शिवपाल सिंह राठौर गुरुजी और पूर्व प्रधान छत्रपाल सिंह राठौर के नेतृत्व मैं सैकड़ों की संख्या महिलाओं और पुरूष भक्त जनों के सहयोग से विधिविधान पूर्वक कक्ष नगला, वरईपुर, औरंगाबाद गढ़िया धौंकल स्थिति सभी प्राचीन मंदिरों पर वेदपाठी पंडित द्वारा कलावा जोड़कर मूर्तियों मैं प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

शोभायात्रा और शिव बारात का जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया, भगवान श्री आदिगणेश, शिव पार्वती परिवार, नन्दी महाराज, शिवलिंग, श्री राम परिवार और बजरंग बली की नवीन मूर्तियों को शाजसज्जा के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली पर विराजमान कर गलियों मैं भ्रमण कराया गया। इस दौरान उन्हें शुद्व गंगाजल से स्नान कराने के उपरांत मंत्रोच्चार के साथ मंदिर प्रांगण में पहुंचाया गया।

कार्यक्रम के दौरान पहलगाम में हुए हिन्दू नरसंहार के बारे में जब शिवपाल सिंह गुरूजी से पूछा तो उन्होंने बताया कि हिन्दू एक ऐसा वर्ग है जिसमें दया भावना बहुत होती है, ये भावनात्मक रूप से जल्द गैर धर्मों के लोगों का भरोसा कर लेते हैं। काश्मीर में हुई घटना बहुत ही क्रूर आतंकी घटना है, जहां हमारे निहत्थे हिन्दू भाइयों पर धर्म पूछकर उनकी जान लेकर नृशंस हत्याकांड किया गया है। ये पूरे हिंदुस्तान की आत्मा पर प्रहार है और हमें भरोसा है कि देश एक सशक्त नेतृत्व के हाथ में है। इसका बदला आवश्यक है, देश के पी एम मोदी जी पर हर हिन्दू को विश्वास है कि उनके निहत्थे भाईयों का जिस तरह कत्ल किया गया है उसका बदला उन आतंकियों और उनके सरपरस्ती देने वालो से जरूर लेंगे।

शोभायात्रा और श्री शिव बारात के दौरान कई गणमान्य नागरिक जिनमें रामनारायण सिंह पूर्व प्रधान दतेई, अमर सिंह राजा का रामपुर, विनीत राठौर, सागर राठौर,गोविंद सक्सेना, अभिनव राठौर, अभी राठौर, ममता सिंह, नन्दिनी , पूनम ,नीलम राठौर सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण मौजूद रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story