Kaushambi News: एडीजी प्रयागराज ने किया कड़ाधाम शीतला माता मंदिर का निरीक्षण, दिए निर्देश

Kaushambi News: भीड़ नियंत्रण, पार्किंग, सीसीटीवी और आपातकालीन व्यवस्थाओं पर दिए कड़े निर्देश

Ansh Mishra
Published on: 22 Sept 2025 10:36 PM IST
ADG Prayagraj inspects Karadham Shitala Mata Temple, gives instructions
X

एडीजी प्रयागराज ने किया कड़ाधाम शीतला माता मंदिर का निरीक्षण, दिए निर्देश (Photo- Newstrack)

Kaushambi News: जिले के प्राचीन और आस्था के केंद्र माता शीतला देवी मंदिर, कड़ाधाम में सोमवार को अपर पुलिस महानिदेशक, जोन प्रयागराज डॉ. संजीव गुप्ता पहुंचे। उन्होंने माता के दर्शन-पूजन कर जनपदवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की और इसके बाद मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राजेश कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह भी साथ मौजूद रहे। एडीजी ने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा, प्रवेश और निकास मार्ग, पार्किंग स्थल, भीड़ नियंत्रण व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली तथा पुलिस बल की तैनाती का बारीकी से जायजा लिया।

एडीजी डॉ. गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी शारदीय नवरात्रि एवं अन्य विशेष अवसरों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके लिए सतत निगरानी, भीड़ प्रबंधन की ठोस व्यवस्था और त्वरित आपातकालीन सहायता की तैयारी अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए।


इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि मंदिर परिसर में सभी सुरक्षा इंतजाम समय से कर लिए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था और चिकित्सा सहायता जैसी व्यवस्थाओं को और मजबूत किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारीगण एवं सुरक्षा में लगे अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए गए कि श्रद्धालुओं की सुविधा, सहज सेवाओं और भीड़ नियंत्रण में किसी प्रकार की लापरवाही न हो।

गौरतलब है कि नवरात्रि पर्व पर हर वर्ष लाखों श्रद्धालु कड़ाधाम स्थित शीतला माता के दरबार में हाजिरी लगाने आते हैं। ऐसे में प्रशासन और पुलिस द्वारा की जा रही सतर्कता और बेहतर प्रबंध श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा की गारंटी मानी जा रही है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!