TRENDING TAGS :
Kaushambi News: बिना रजिस्ट्रेशन कोचिंग सेंटरों से हर माह वसूली, शिक्षा विभाग पर उठे सवाल
Kaushambi News: कोचिंग सेंटरों की मनमानी और DIOS की वसूली पर उठे शिक्षा विभाग पर सवाल
illegal Coaching Centers
Kaushambi News: जनपद में कोचिंग संस्थानों की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही है। मंझनपुर मुख्यालय सहित कस्बों, बाजारों और गांवों में कुकुरमुत्तों की तरह अवैध कोचिंग सेंटर खुल गए हैं। चिंताजनक बात यह है कि इन सेंटरों में पढ़ाने वाले अधिकांश तथाकथित शिक्षकों के पास न तो मान्य डिग्री है और न ही टीईटी जैसी अनिवार्य परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र।
इसके बावजूद ये शिक्षक मोटी फीस वसूल कर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, बिना पंजीकरण चल रहे इन कोचिंग संस्थानों से जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) कार्यालय का एक कर्मचारी वर्षों से हर माह लाखों रुपये की अवैध वसूली कर रहा है। आरोप है कि इस वसूली का हिस्सा उच्च अधिकारियों तक पहुंचता है, यही कारण है कि संबंधित अधिकारी कार्रवाई करने के बजाय आंखें मूंदे बैठे हैं।मंझनपुर के अंजहाई बाजार स्थित सहकारी ग्राम विकास बैंक परिसर में पिछले लगभग 20 वर्षों से एक अवैध कोचिंग सेंटर संचालित हो रहा है।
यहां न तो उचित बैठने की व्यवस्था है और न ही योग्य शिक्षक हैं, फिर भी गरीब अभिभावकों से मोटी रकम वसूली जाती है।इसी तरह कोरों रोड, ओसा रोड, समदा रोड, सिराथू रोड और नारा धाता रोड सहित जिलाधिकारी आवास के आस-पास भी कई अवैध कोचिंग सेंटर खुलेआम चल रहे हैं। जिलाधिकारी आवास से महज कुछ कदमों की दूरी पर स्थित इन कोचिंग सेंटरों की खुली लापरवाही प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करती है।अभिभावकों का कहना है कि शिक्षा विभाग की मिलीभगत से ये कोचिंग संस्थान चल रहे हैं। वरना बिना मान्यता, योग्य शिक्षक और संसाधनों के इतने वर्षों तक इनका संचालन संभव ही नहीं होता। अब बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर प्रशासन इन पर सख्त कार्रवाई कब करेगा?
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!