TRENDING TAGS :
Kaushambi News: कौशाम्बी में SDM-CO की संयुक्त टीम ने पटाखा गोदामों का निरीक्षण किया
Kaushambi News: दीपावली व धनतेरस त्योहारों को देखते हुए कौशाम्बी प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने पटाखा गोदामों और बाजारों का निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था, फायर सेफ्टी और लाइसेंस की गहन जांच की गई।
Kaushambi News
Kaushambi News: दीपावली और धनतेरस जैसे प्रमुख त्योहारों को देखते हुए जनपद कौशाम्बी में प्रशासन और पुलिस पूरी तरह सतर्क मोड में है। शनिवार को दो अलग-अलग क्षेत्रों में उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी और खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीमों ने पटाखा गोदामों व बाजारों का व्यापक निरीक्षण किया।
पहली टीम ने थाना पश्चिम शरीरा क्षेत्र में स्थित पटाखा गोदामों का भौतिक निरीक्षण किया।उपजिलाधिकारी मंझनपुर एस.पी. वर्मा तथा क्षेत्राधिकारी कौशाम्बी जनेश्वर प्रसाद पांडेय ने संयुक्त रूप से गोदामों की सुरक्षा व्यवस्था, भंडारण की स्थिति, अग्निशमन उपकरणों की उपलब्धता और लाइसेंस संबंधी दस्तावेजों की गहन जांच की। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी व्यापारी निर्धारित मात्रा से अधिक पटाखों का भंडारण न करे और फायर सेफ्टी के सभी मानकों का पालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करे।
दूसरी टीम ने थाना मंझनपुर क्षेत्र में पटाखा बाजार का स्थलीय निरीक्षण किया।क्षेत्राधिकारी मंझनपुर शिवांक सिंह, उपजिलाधिकारी मंझनपुर एस.पी. वर्मा तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी (FSO) मंझनपुर ने संयुक्त रूप से बाजार की अग्निशमन व्यवस्था, दुकानों के बीच दूरी, ट्रैफिक प्रबंधन और भीड़ नियंत्रण की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया। अधिकारियों ने कहा कि दीपावली की खुशियां सुरक्षा और सावधानी के साथ ही पूरी होंगी।“त्योहार की रोशनी तभी मायने रखती है जब हर घर सुरक्षित रहे,” ऐसा कहते हुए क्षेत्राधिकारी शिवांक सिंह ने स्थानीय पुलिस को गश्त और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण दल ने दुकानदारों को आग से बचाव हेतु रेत, पानी और अग्निशमन यंत्र रखने की सख्त हिदायत दी। साथ ही बिना अनुमति लगाए गए अस्थायी स्टॉलों को तत्काल हटाने के निर्देश भी दिए गए।दोनों स्थानों पर हुए इन निरीक्षणों से यह स्पष्ट हो गया कि प्रशासन इस बार त्योहारों को लेकर कोई ढिलाई नहीं बरतने वाला है।सुरक्षा, अनुशासन और सतर्कता के साथ कौशाम्बी प्रशासन ने जनता को यह भरोसा दिलाया कि दीपावली की जगमगाहट अब निश्चिंतता के उजाले में नहाएगी।दीपों की रोशनी में सुरक्षा की लौ भी जलती रहे, यही है प्रशासन का संदेश।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!