Kaushambi News: एसपी राजेश कुमार ने गैंगरेप की झूठी साजिश का किया खुलासा

Kaushambi News: राजेश कुमार की नेतृत्व में कौशाम्बी पुलिस ने किया झूठे गैंगरेप केस का पर्दाफाश – तकनीकी जांच से सामने आई साजिश की सच्चाई

Ansh Mishra
Published on: 8 Oct 2025 3:47 PM IST
Kaushambi News: एसपी राजेश कुमार ने गैंगरेप की झूठी साजिश का किया खुलासा
X

एसपी राजेश कुमार ने गैंगरेप की झूठी साजिश का किया खुलासा  (photo:social media )

Kaushambi News: बुधवार को सामूहिक दुष्कर्म जैसे गंभीर और संवेदनशील आरोप में निर्दोष लोगों को फंसाने की साजिश रचने वाले गिरोह का सैनी पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया।

यह खुलासा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के सीधे निर्देशन में हुई गहन व तकनीकी जांच के बाद हुआ, जिसने पूरे मामले में “दूध का दूध, पानी का पानी” कर दिखाया।

एसपी ने खुद लिया मामले की कमान

दिनांक 27 सितंबर 2025 को थाना सैनी क्षेत्र की एक महिला ने चार युवकों के विरुद्ध सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। उसने दावा किया कि 26 सितंबर की रात उसे कार में जबरन बैठाकर चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने तुरंत जांच को शीर्ष प्राथमिकता में रखते हुए आदेश दिया कि सत्य जो भी हो, निष्पक्षता से सामने आना चाहिए। किसी निर्दोष पर अन्याय नहीं होना चाहिए, और किसी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा।

एसपी के आदेश पर सैनी पुलिस ने की गहराई से जांच

पुलिस टीम ने घटना की जमीनी पड़ताल करते हुए मोबाइल लोकेशन, सीसीटीवी फुटेज, मेडिकल रिपोर्ट और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान जुटाए। धीरे-धीरे तथ्यों ने कहानी की पोल खोलनी शुरू कर दी।

पीड़िता/अभियुक्त महिला पांच लाख रुपए व जमीन लेने के लालच में साजिश की थी साथ ही एससी/एसटी होने का भी लाभ उठाना चाहती थी।

जिस समय महिला ने घटना बताई, उस समय जुबैर नाम का अभियुक्त अपने 5 वर्षीय बेटे को लेकर एक निजी अस्पताल में भर्ती पाया गया।

जिन व्यक्तियों पर आरोप लगाया गया था, वे अपने घरों या काम पर मौजूद थे।

मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स ने पीड़िता के बयान को पूरी तरह झुठला दिया।

तकनीकी व भौतिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने सिद्ध कर दिया कि यह पूरा मामला एक पूर्व नियोजित षड्यंत्र था।

पूछताछ में हुआ सनसनीखेज खुलासा

सख्त पूछताछ के दौरान महिला सरोज पत्नी भोलनाथ ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथियों मो. हसन, शेर मोहम्मद उर्फ शेरी, अर्जुन पुत्र डेलाल और गुनना के साथ मिलकर यह झूठा आरोप रचा था। पुलिस जांच में सामने आया कि इस साजिश की जड़ जमीन विवाद और निजी रंजिश थी।

महिला और उसके साथियों ने विपक्षी पक्ष पर दबाव बनाने और सामाजिक बदनामी कराने के उद्देश्य से गैंगरेप जैसी भयावह कहानी गढ़ी, ताकि समझौता कराया जा सके।

एसपी राजेश कुमार की सटीक रणनीति लाई रंग

जैसे ही जांच के प्रारंभिक चरण में विसंगतियाँ सामने आईं, एसपी राजेश कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिया कि

हर तथ्य को तकनीकी साक्ष्यों से जांचा जाए, कोई भी निष्कर्ष बिना प्रमाण के न निकाला जाए।

पुलिस टीम ने मोबाइल डेटा, कॉल रिकॉर्ड, मेडिकल रिपोर्ट और गवाहों के बयान को वैज्ञानिक ढंग से मिलान किया। नतीजा यह हुआ कि सच सामने आया, और षड्यंत्र की पूरी परतें खुल गईं।

चार अभियुक्त गिरफ्तार, न्यायालय भेजे गए

बुधवार को थाना सैनी पुलिस टीम ने छापेमारी कर चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

झूठे आरोप लगाकर निर्दोषों को फंसाने की साजिश रचने पर इनके खिलाफ धारा 248/83/231/217/61(2) आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

सभी अभियुक्तों को विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय भेज दिया गया।

महिला सुरक्षा के साथ सत्य की रक्षा - एसपी राजेश कुमार

इस पूरे घटनाक्रम पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि कौशाम्बी पुलिस हर पीड़िता की सुरक्षा और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन जो लोग कानून का दुरुपयोग कर झूठे आरोप लगाकर किसी की जिंदगी बर्बाद करना चाहते हैं, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। सच चाहे जितना भी छिपाया जाए, पुलिस उसे उजागर करेगी क्योंकि अब पुलिस सिर्फ सुनती नहीं, सच्चाई तलाशती है।

न्याय और निष्पक्षता की मिसाल

कौशाम्बी पुलिस की इस कार्रवाई ने न केवल निर्दोषों को न्याय दिलाया बल्कि कानून की निष्पक्षता को भी नई ऊँचाई दी। यह मामला साबित करता है कि सत्य की जीत हमेशा होती है, और जब जांच निष्पक्षता से होती है, तो दूध का दूध और पानी का पानी होकर ही रहता है।

1 / 2
Your Score0/ 2
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!