Kaushambi में थाना पश्चिम शरीरा बना जनसमस्याओं का समाधान केंद्र

समाधान दिवस पर अधिकारियों ने भूमि विवाद, घरेलू समस्याओं सहित कई शिकायतों का न्यायपूर्ण निस्तारण किया और लोगों का भरोसा बढ़ाया।

Ansh Mishra
Published on: 11 Oct 2025 6:56 PM IST
Kaushambi News
X

Kaushambi News (image from Social Media)

Kaushambi: जहाँ शिकायतें अक्सर फाइलों में उलझ जाती हैं, वहीं थाना पश्चिम शरीरा शनिवार को संवाद, संवेदना और समाधान का प्रतीक बन गया। समाधान दिवस पर जब अधिकारी जनता के बीच पहुँचे, तो न केवल कागज़ों पर हस्ताक्षर हुए, बल्कि कई चेहरों पर संतोष की मुस्कान भी खिली। इस मौके पर उपजिलाधिकारी मंझनपुर एस.पी. वर्मा, क्षेत्राधिकारी (सीओ) जे.पी. पाण्डेय, नायब तहसीलदार मधु जैन और थानाध्यक्ष त्रिलोकी पाण्डेय संयुक्त रूप से मौजूद रहे। अधिकारियों ने जमीन विवादों से जुड़ी शिकायतों की स्थल पर जांच कराई और जिन प्रकरणों में तत्काल निस्तारण संभव था, वहीं पर निर्णय सुनाया गया। कई मामलों में अधीनस्थ अधिकारियों को मौके की जांच कर विस्तृत आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। लेकिन यह समाधान दिवस केवल भूमि विवादों तक सीमित नहीं रहा प्रशासन नेसंवेदनशीलता का ऐसा उदाहरण भी पेश किया जो सामान्यत: सरकारी बैठकों में नहीं दिखता। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत एक पति-पत्नी के घरेलू विवाद को अधिकारियों ने धैर्यपूर्वक सुना, दोनों पक्षों से संवाद किया और आपसी समझ-बूझ से मतभेद मिटवाए। अंततः दंपती को साथ रहने के लिए प्रेरित किया गया। उस पल उपस्थित सभी लोगों ने तालियों से स्वागत किया यह एक कानूनी निस्तारण नहीं बल्कि जीवन का समाधान था।

👉🏿सीओ जे.पी. पाण्डेय ने कहा कि हमारा लक्ष्य केवल शिकायतों का निपटारा नहीं, बल्कि लोगों के मन का भरोसा वापस लाना है।

👉🏿वहीं उपजिलाधिकारी एस.पी. वर्मा ने स्पष्ट किया कि जमीन विवादों में न्याय और पारदर्शिता सर्वोपरि है किसी भी पक्ष को बिना सुने निर्णय नहीं होगा, लेकिन विलंब भी नहीं होने दिया जाएगा। इस दौरान पुलिस और राजस्व टीमों ने दर्जनों शिकायतें सुनीं और जनसहभागिता से कई पुराने विवादों का समाधान कराया।

थानाध्यक्ष त्रिलोकी पाण्डेय ने बताया कि थाना स्तर पर अब हर शिकायत का ट्रैक रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है ताकि अगले समाधान दिवस में उसकी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जा सके। आज का समाधान दिवस एक मिसाल बन गया,जहाँ कानून की सख्ती और संवेदना की गर्माहट साथ-साथ दिखाई दी।कौशाम्बी का यह समाधान दिवस याद दिलाता है जब संवाद सच्चा हो, तो विवाद भी सुलझ जाते हैं।

1 / 6
Your Score0/ 6
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!