TRENDING TAGS :
रामकोला में शहीद किसानों की 33 वी पुण्यतिथि मनी, सपा विधायक तेज प्रताप ने भाजपा पर बोला हमला
कुशीनगर में 1992 के किसान आंदोलन में शहीद किसानों की 33वीं पुण्यतिथि श्रद्धांजलि समारोह में मनाई गई। सपा नेता तेज प्रताप यादव, अवध ओझा ने किसानों को नमन किया।
Kushinagar News: बकाया गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर 1992 में हुए किसान आंदोलन के दौरान शहीद किसानों की 33वीं पुण्यतिथि बुधवार को श्रद्धांजलि समारोह के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर हजारों की संख्या में किसान व समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जुटे और शहीद किसानों को नमन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि करहल विधायक तेज प्रताप यादव और विशिष्ट अतिथि प्रख्यात शिक्षक अवध ओझा रहे। मुख्य अतिथि विधायक तेज प्रताप यादव ने शहीद किसानों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि किसानों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी। उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले भाजपा किसानों को गोलियों से मारती थी, अब नीतियों से मार रही है। उन्होंने कहा कि 2014 में मोदी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन आज किसान खाद, बीज और दवा के लिए लाठियां खा रहा है। उन्होंने दावा किया कि जनता अब भाजपा की नीतियों को समझ चुकी है और 2027 में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी, जिसमें अखिलेश यादव मुख्यमंत्री होंगे।विशिष्ट अतिथि अवध ओझा ने किसानों को राष्ट्र की रीढ़ बताया। उन्होंने कहा, “किसान देश का भगवान होता है। यदि किसान की इज्जत नहीं होगी तो देश आगे नहीं बढ़ सकता।” उन्होंने यह भी कहा कि सपा की सरकार में छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा, शिक्षा पूरी तरह निःशुल्क होगी।
कार्यक्रम के आयोजक एवं पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने 1992 के आंदोलन की यादें साझा करते हुए बताया कि 10 सितंबर 1992 को गन्ना मूल्य भुगतान की मांग को लेकर रामकोला गंगेश्वर चीनी मिल पर आंदोलन कर रहे निहत्थे किसानों पर पुलिस ने गोली चलाई थी, जिसमें पड़ोही हरिजन और जमीदार मियां शहीद हो गए थे। तब से उनकी पुण्यतिथि प्रतिवर्ष किसान शहीद दिवस के रूप में मनाई जाती है। उन्होंने संकल्प लिया कि जब तक मैं जीवित हूं, शहीद किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता रहूंगा और किसान मेला लगता रहेगा। इस मौके पर पूर्व कबीना मंत्री ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष अवध यादव समेत कई नेताओं ने भी किसानों को नमन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामप्यारे कुशवाहा ने की और संचालन राजेश्वर गोविन्द राव ‘मुन्ना’ ने किया। कार्यक्रम में डॉ पीके राय, इलियास अंसारी, विक्रमा यादव, ब्यास यादव,विजेंद्र पाल यादव, रणविजय सिंह ‘मोहन’, ब्लॉक प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण, रामनिवास यादव, विजय प्रताप कुशवाहा, वरिष्ठ सपा नेता विजय यादव, कैलाश यादव, जनार्दन यादव समेत अनेक किसान नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!