TRENDING TAGS :
Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर के हल्लौर में निकला 72 शहीदों का ताबूत, नौहा-मातम से गूंजी फिजा
Siddharthnagar News: इमामबाड़ा से शहीदों के ताबूत का जुलूस निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए। पूरा माहौल "या हुसैन", "या अली" की सदाओं और ग़मगीन नौहों से गूंज उठा।
सिद्धार्थनगर के हल्लौर में निकला 72 शहीदों का ताबूत, नौहा-मातम से गूंजी फिजा (Photo- Newstrack)
Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर जिले के शिया बहुल्य कस्बा हल्लौर में हर वर्ष की तरह इस बार भी कर्बला के 72 शहीदों की याद में भव्य शोक जुलूस और मजलिस का आयोजन किया गया। गुरुवार को कस्बे के मध्य स्थित इमामबाड़ा से शहीदों के ताबूत का जुलूस निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए। पूरा माहौल "या हुसैन", "या अली" की सदाओं और ग़मगीन नौहों से गूंज उठा।
72 शहीदों के प्रतीकात्मक ताबूतों को 288 बच्चों और नौजवानों ने अपने कंधे पर उठाकर जुलूस निकाला। मौलाना जमाल ने मजलिस को खिताब करते हुए हर शहीद की कुर्बानी पर रौशनी डाली। उन्होंने इमाम हुसैन द्वारा इंसानियत की खातिर दी गई कुर्बानी को विस्तार से बयान करते हुए बताया कि किस तरह उन्होंने और उनके साथियों ने कर्बला के तपते मैदान में सत्य और न्याय की खातिर जान दी।
जुलूस जैसे-जैसे आगे बढ़ा, श्रद्धालु नौहा और मातम करते हुए कर्बला रोड की ओर बढ़ते गए। जुलूस में शामिल जुलजनाह की शबीह ने माहौल को और ज्यादा भावुक बना दिया। लोग ताबूतों की ज़ियारत करते हुए ग़म में डूबे नजर आए। कर्बला पहुंचकर श्रद्धालुओं ने शिद्दत से मातम किया।
इस अवसर पर तिलगड़िया, टड़वा, हटवा, जमौतिया, वासा, नव्वा गांव, राम भारी, उतरौला सहित आस-पास के क्षेत्रों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!