×

Azamgarh News: आजमगढ़ में अकीदत के साथ मना दसवीं मुहर्रम, शहरी और ग्रामीण इलाकों में निकले भव्य जुलूस

Azamgarh News: आज दसवीं मुहर्रम के अवसर पर मुबारकपुर के पूरे कस्बे सहित जिले के आसपास के ग्रामीण अंचलों में 65 इमामबाड़ों और इमाम चौकों से ताजियों का जुलूस निकाला गया।

Shravan Kumar
Published on: 6 July 2025 8:48 PM IST
Azamgarh News: आजमगढ़ में अकीदत के साथ मना दसवीं मुहर्रम, शहरी और ग्रामीण इलाकों में निकले भव्य जुलूस
X

आजमगढ़ में अकीदत के साथ मना दसवीं मुहर्रम  (photo: social media ) 

Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के शहरी और ग्रामीण इलाकों में इस्लाम धर्म के संस्थापक हज़रत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम के नवासे हज़रत इमाम हुसैन रज़िअल्लाह तआला अन्हो सहित कर्बला के बहत्तर शहीदों की याद में दसवीं मुहर्रम का त्योहार आज, रविवार को बड़े ही अकीदत (श्रद्धा) और एहतराम (सम्मान) के साथ मनाया गया।

मुबारकपुर और आसपास के क्षेत्रों में जुलूस

आज दसवीं मुहर्रम के अवसर पर मुबारकपुर के पूरे कस्बे सहित जिले के आसपास के ग्रामीण अंचलों में 65 इमामबाड़ों और इमाम चौकों से ताजियों का जुलूस निकाला गया। ये जुलूस अपने परम्परागत मार्गों से गुजरते हुए आगे बढ़े। मोहल्ला शाहमुहम्मदपुर के सभी शिया समुदाय के जुलूस मोहल्ला हैदराबाद और सिकठी की सीमा पर स्थित शाह के पंजे पहुंचकर देर शाम दफन किए गए। इसी तरह, लालगंज, देवगांव, तरवा, सरायमीर, फूलपुर, सगड़ी आदि कस्बों सहित आसपास के कुछ शिया और सुन्नी समुदाय के ताजिये भी अलग-अलग समय पर कदम रसूल पर पहुंचकर दफन किए गए। पूरा क्षेत्र नौहा ख्वानी, सीनाज़नी और "या हुसैन" के नारों से गूंजता रहा।

शिया और सुन्नी समुदायों के अलग-अलग जुलूस

कस्बे के शिया समुदाय के लोगों के सभी इमामबाड़ों और आज़ाखानों में रविवार को मजलिसों का दौर शुरू हुआ। मजलिस के समापन के बाद दर्जनों ताजियों का संयुक्त जुलूस मोहल्ला शाहमुहम्मदपुर, पूरा दुल्हन, पूरा बाग़ के विभिन्न इमाम चौकों से निकला। मोहल्ला पूरा बाग़ स्थित इमामबाड़ा बारगाहे हुसैनी से ग्यारह बजे एकत्रित होकर संयुक्त जुलूस बड़े ही अकीदत और मोहब्बत के साथ निकाला गया।

जुलूस में अंजुमन अंसार हुसैनी रजि., अंजुमन अंसार हुसैनी, अंजुमन मासूमियां, अंजुमन अंसारे हुसैनी क़दीम रजि., अंजुमन मासूमियां क़दीम रजि. आदि अंजुमनों के सदस्यों द्वारा गमगीन माहौल में वाक़याते कर्बला पर आधारित नौहा ख्वानी व सीनाज़नी कर शहीदाने कर्बला को खिराजे अकीदत पेश किया गया, जिसे सुनकर उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गईं। इसी दौरान, मोहल्ला हैदराबाद, कपूरा, शाह दीवान की बाग़ मेन रोड पर अंजुमन मासूमियां रजि. के दस्तों द्वारा ज़ंजीर और क़माँ का मातम पेश कर कर्बला के शहीदों को खिराजे अकीदत पेश किया गया।

इसी क्रम में, दसवीं मुहर्रम रविवार को सुन्नी समुदाय का भी दर्जनों ताजियों का जुलूस बड़े ही अकीदत और मोहब्बत के साथ अपने-अपने इमामबाड़ों और इमाम चौकों से निकाला गया। सुन्नी समुदाय के ताजिया जुलूस में अंजुमन इज़हारे हुसैनी, अंजुमन मज़लूमियां, अंजुमन मिल्लते इस्लामियां लालचौक, अंजुमन पासबाने अहले बैत आदि एक दर्जन से अधिक धार्मिक अंजुमनों के सदस्यों द्वारा वाक़याते कर्बला पर आधारित नौहा ख्वानी कर कर्बला के शहीदों को बड़े ही अदब के साथ खिराजे अकीदत पेश किया गया। यह जुलूस शाम लगभग छह बजे सब्जी मंडी स्थित कदम रसूल पर पहुंचकर ताजिये को दफन किया गया।

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा की दृष्टि से सभी जुलूसों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी। इसकी निगरानी के लिए प्रशासन की तरफ से एसडीएम, तहसीलदार, थाना निरीक्षक व चौकी प्रभारी लगातार चक्रमण करते रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story