Kushinagar: किचन से मिली महिला की खून से लथपथ लाश, गले पर धारदार हथियार के निशान, पति हिरासत में

Kushinagar: मृतका सुंदरी देवी की शादी लगभग 11 साल पहले चंदरपुर मलगहा निवासी कुंदन, पुत्र जवाहिर से हुई थी। दंपती की दो बेटियां हैं एक 8 साल की और दूसरी मात्र 5 साल की।

Mohan Suryavanshi
Published on: 6 May 2025 5:44 PM IST
kushinagar news
X

kushinagar news

Kushinagar News: कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के चंदरपुर मलगहा गांव से मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव के एक घर में 28 वर्षीय महिला सुंदरी देवी की लाश किचन में खून से सनी हालत में मिली। महिला के गले पर धारदार हथियार से हमला किए जाने के निशान साफ देखे गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया।

किचन में मिला शव, घर में पसरा सन्नाटा

घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। मृतका का शव उसके घर के रसोईघर में पड़ा मिला, चारों ओर खून बिखरा हुआ था। इस दिल दहला देने वाले दृश्य ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। किसी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद रामकोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

11 साल पहले हुई थी शादी, दो मासूम बेटियां हुईं बेसहारा

मृतका सुंदरी देवी की शादी लगभग 11 साल पहले चंदरपुर मलगहा निवासी कुंदन, पुत्र जवाहिर से हुई थी। दंपती की दो बेटियां हैं एक 8 साल की और दूसरी मात्र 5 साल की। इस घटना के बाद दोनों बच्चियां मां से हमेशा के लिए जुदा हो गई हैं और गांव का माहौल गमगीन हो गया है।

पिता ने लगाया हत्या का आरोप, पति से पूछताछ जारी

सुंदरी देवी के पिता राजेंद्र,जटहा थाना क्षेत्र के नहरिया गांव के निवासी हैं, ने इस मौत को हत्या बताते हुए सीधे तौर पर ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उनकी बेटी की उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पति कुंदन को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार, घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story