TRENDING TAGS :
फिर पलटेगी बांग्लादेश की अंतरिम सरकार! अपने वतन वापस लौटीं पूर्व पीएम
Bangladesh News: बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया लन्दन से वापस लौट आईं हैं।
Bangladesh News
Bangladesh News: बांग्लादेश की राजनीति में फिर कुछ बड़ा होने वाला है। बांग्लादेश की नेशनलिस्ट पार्टी की मुखिया और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया लन्दन से वापस लौट आईं हैं। लन्दन में खालिदा जिया इलाज के लिए रुकी हुई थी लेकिन आज ही वो बांग्लादेश वापस आई हैं। पूर्व पीएम खालिदा जिया के साथ उनकी दोनों बेटियां भी वतन वापसी की है। आज जैसे ही खालिदा जिया ढाका एयरपोर्ट पर पहुंची उनकी पार्टी के समर्थकों ने बड़े ही जोश के साथ उनका स्वागत किया। बांग्लादेश में उनकी वापसी के बाद राजनीति गलियारों में चर्चाएं फिर से तेज हो गई हैं। यह माना जा रहा है कि कुछ बड़े बदलाव फिर से बांग्लादेश में देखने को मिल सकते हैं।
आज पूर्व पीएम खालिदा जिया की वतन वापसी पर वहां की अंतरिम सरकार ने उनके स्वागत के लिए कई बड़े इंतजाम किये। ढाका से लेकर उनके रुट तक कई जगहों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहा। खालिदा जिया के घर गुलशन पैलेस को फूलों की तरह सजाया गया था। पूर्व पीएम के साथ उनकी बहू भी वापस आई हैं। जानकारी के लिए बता दें कि खालिदा जिया और आवामी लीग की नेता शेख हसीना एक दूसरे के कट्टर विरोधी हैं। वर्तमान में शेख हसीना भारत में रुकी हुई हैं और खालिदा जिया हमेशा से भारत के विरोध में रही हैं। इसीलिए इनकी पार्टी बांग्लादेश के हालत को अपने पक्ष में मान रही है।
अंतरिम सरकार पर बन सकता है दबाव
खालिदा जिया के बांग्लादेश वापस आने से कई बड़े परिवर्तन होने की संभावना नजर आ रही है। ऐसा माना जा रहा कि शेख हसीना वतन छोड़कर फिलहाल जा चुकी है जिसका सीधा फायदा बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी यानी खालिदा जिया की पार्टी को मिल सकता है। चर्चा इस बात की भी है कि खालिदा जिया यूनुस की अंतरिम सरकार पर इस बात का दबाव बना सकती है कि देश में जल्द से जल्द चुनाव कराया जाए। लेकिन फिलहाल मोहम्मद यूनुस इस साल दिसम्बर से पहले चुनाव कराने के मूड में नहीं है। चुनाव कराने को लेकर दोनों के बीच टकराव की स्थिति भी बन सकती है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge