Lakhimpur kheri News: बेज़ुबान जानवरों व पेड़ों को कटने से बचाने के लिए नेपाल के मुक्तिधाम से केदारनाथ धाम तक पैदल यात्रा पर निकले अभिषेक शर्मा

Lakhimpur kheri News: यात्रा पूरी करने को लेकर वह अपनी मंजिल की तरफ बढ़ते जा रहे है,जिसको देख राहगीरों के साथ साथ संभ्रांत लोग भी उनकी प्रशंसा कर रहे है।

Sharad Awasthi
Published on: 4 May 2025 11:49 AM IST
Lakhimpur kheri News: बेज़ुबान जानवरों व पेड़ों को कटने से बचाने के लिए नेपाल के मुक्तिधाम से केदारनाथ धाम तक पैदल यात्रा पर निकले अभिषेक शर्मा
X

Lakhimpur kheri News

Lakhimpur kheri News: जानवरों व पर्यावरण के संरक्षण के लिए पेंडो को कटने से बचाने के लिए कठिन प्रण ठाना है। अभिषेक इस तपती गर्मी में अपनी फिक्र न करते हुए विश्व कल्याण और सनातन धर्म की परंपरा को अक्षुण्ण रखने के लिए पड़ोसी देश नेपाल के मुक्तिधाम से केदारनाथ की 1301 किलोमीटर की पैदल यात्रा पर निकलकर 37वें दिन गोला गोकर्णनाथ पहुचे। उनकी यह कठिन यात्रा करीब 20 से 25 दिन बाद केदारनाथ धाम पहुचकर पूरी होगी। यात्रा पूरी करने को लेकर वह अपनी मंजिल की तरफ बढ़ते जा रहे है,जिसको देख राहगीरों के साथ साथ संभ्रांत लोग भी उनकी प्रशंसा कर रहे है।

प्रचंड गर्मी और चिलचिलाती धूप में जहां लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो चुका है,वहीं चंडीगढ़ के अभिषेक शर्मा पड़ोसी देश नेपाल के मुक्तिधाम के दर्शन कर केदारनाथ धाम की पूजा करने के लिए पैदल यात्रा पर निकल एनएच 730 के रास्ते खमरिया भदफ़र होते हुए लखीमपुर पहुचे.अभिषेक शर्मा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बेज़ुबान जानवरों के पेंड़ पौधों की तरह-तरह की फोटो को देखकर प्रभावित होने के अलावा उन्हें बचाने के लिए मन मे दृढ़ संकल्प कर वह पैदल यात्रा का निर्णय लिया और अब इसे पूरा करने के लिए निकल चुके है.अभिषेक की यात्रा के दौरान कई सामाजिक संगठनों व राह में मिलने वाले राहगीर उनकी मदद करने का प्रयास भी करते है,पर वह किसी से कोई भी मदद लेना कबूल नही करते। जिसको देख लोग इनके बुलंद हौसले को देखते हुए उनकी मंगलमई यात्रा पूरी करने के लिए शुभकामनाएं भी दे रहे है।

एक दिन में 40 किलोमीटर पैदल करते है यात्रा,जरूरत पड़ने पर बढ़ेगी दूरी

एक दिन में 40 किलोमीटर पैदल यात्रा करने वाले अभिषेक शर्मा ने बताया कि मुक्तिधाम से 34 दिन पहले उन्होंने पैदल यात्रा शुरू की थी,आज 37 वें दिन वह गोला गोकर्णनाथ पहुच चुके है। यह यात्रा उनकी कोई निजी मन्नत के लिए नहीं है.उनकी यात्रा बेजुबान जानवरो व जीवन देने वाले पेंडो को बचाने के साथ ही विश्व का कल्याण और सनातन धर्म को बढ़ावा देने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए है.इसी को लेकर मुक्तिधाम से केदानाथ घाम तक 1301 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर रहे हैं,अभिषेक ने बताया कि एक दिन में लगभग 40 किलोमीटर की यात्रा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.जरूरत पड़ी तो इसे बढ़ाया भी जाएगा।

15 माह पहले घर से भारत भ्रमण शुरू कर देश 20 राज्यों के साथ नेपाल के सात राज्यों की कर चुके है यात्रा

यात्रा के दौरान अभिषेक शर्मा ने बताया की वह चंडीगढ़ के सेक्टर 38 में स्थित अपने घर से 15 महीने पहले भारत भ्रमण पर निकले थे,इस दौरान वह देश के 20 राज्य व नेपाल के सात राज्यों की यात्रा कर मुक्तिधाम पहुचे,वहां से 35 दिन पहले केदारनाथ की यात्रा शुरू की है,जो करीब 20 से 25 दिन में पूरी हो जाएगी। यही नही अभिषेक शर्मा ने यह भी बताया कि उनकी इस यात्रा को गंभीरता से लेकर सरकार से मांग हैं कि बेजुबान जानवरो की हत्या करने व हरे भरे पेंडो को काटने वालों को कठोर सजा देने के लिए विशेष कानून बनाकर जल्द से जल्द लागू करें,जिससे उनकी यात्रा का मकसद पूरा हो सके।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story