TRENDING TAGS :
Lakhimpur kheri News: ईसानगर के खमरिया कला गांव में निकला मगरमच्छ,वन विभाग ने किया रेस्क्यु
Lakhimpur Kheri News: सिमझिम बरसात के दौरान ईसानगर क्षेत्र के खमरिया कला गांव के पास बने तालाब में मौजूद एक मगरमच्छ अचानक बस्ती में पहुच गया,जिसको देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई।
Lakhimpur Kheri News
Lakhimpur Kheri News: ईसानगर थाना क्षेत्र के खमरिया कला गांव में रिमझिम बरसात के दौरान गाँव के बाहर बने तालाब से निकलकर अचानक एक मगरमच्छ गांव में पहुच गया,जिसको देख ग्रामीणों में अफ़रातफ़री मच गई। सूचना पाकर वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को रेस्क्यु कर सरयू नदी में छोड़ा तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
सिमझिम बरसात के दौरान ईसानगर क्षेत्र के खमरिया कला गांव के पास बने तालाब में मौजूद एक मगरमच्छ अचानक बस्ती में पहुच गया,जिसको देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई। हालांकि ग्रामीणों ने हिम्मत जुटाकर उसे एक रस्सी से बांधकर वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी एनके चतुर्वेदी ने वन कर्मचारियों की टीम को गांव भेजकर मगरमच्छ को रेस्क्यु करवाकर जालिमनगर के पास सरयू नदी में छुड़वाया तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
इस बाबत ग्रामीणों ने बताया कि गांव के पास जो तालाब मौजूद है,उसमें कुछ महीने पहले एक विशालकाय मगरमच्छ आ गया था,अब तालाब में कई मगरमच्छ दिखाई पड़ रहे है। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पूर्व में आये मगरमच्छ ने यहां कई बच्चों को जन्म दे दिया है। वन विभाग को चाहिए कि मौसम सही होने पर तालाब में मौजूद अन्य मगरमच्छों को भी रेस्क्यू कर बड़ी नदी में छुड़वा दे,नही तो मगरमच्छो को लेकर लोगो में खतरा बना रहेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!