×

Lakhimpur Kheri News: डीएम-एसपी ने ली सड़क सुरक्षा बैठक, ओवरस्पीडिंग व अतिक्रमण पर अभियान के निर्देश

Lakhimpur Kheri News: बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने सड़क सुरक्षा के मद्देनज़र सीटबेल्ट, हेलमेट और ओवर स्पीडिंग की नियमित निगरानी करने पर ज़ोर दिया। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर चालान किए जाएंगे।

Sharad Awasthi
Published on: 29 May 2025 8:46 PM IST
DM-SP directs road safety meeting, campaign on overspeeding and encroachment
X

डीएम-एसपी ने ली सड़क सुरक्षा बैठक, ओवरस्पीडिंग व अतिक्रमण पर अभियान के निर्देश (Photo- Social Media)

Lakhimpur Kheri News: सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाएं जाने, यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से गुरुवार को कलेक्ट्रेट में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। बैठक का संयोजन, संचालन पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड (तृतीय) के अधिशाषी अभियंता अनिल कुमार यादव और एआरटीओ अखिलेश कुमार द्विवेदी ने संयुक्त रूप से किया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने सड़क सुरक्षा के मद्देनज़र सीटबेल्ट, हेलमेट और ओवर स्पीडिंग की नियमित निगरानी करने पर ज़ोर दिया। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर चालान किए जाएंगे। बैठक में अब तक किए गए चालानों की प्रगति की समीक्षा भी की गई। डीएम ने निर्देश दिए कि स्कूली वाहन मानक के अनुरूप होने पर ही संचालित हो। जिले में जहां पर घुमावदार स्थान तथा ब्लाइंड स्पॉट है, वहां से सौ मीटर पूर्व में साइनेज लगाने के दिशा निर्देश दिया।

सड़क हादसों की रोकथाम को लेकर दिए गए निर्देश

एआरटीओ ने प्रवर्तन, अवैध अतिक्रमण पर की गई कार्यवाहिया बताई। बैठक में प्रशासन ने स्पष्ट किया कि हाईवे पर पूर्व में बंद किए गए अवैध कट को यदि किसी ने दोबारा खोला, तो उसे चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सड़क हादसों की रोकथाम को लेकर कई अहम निर्देश भी दिए गए।

बैठक में डीएम ने जनपद में घटित दुर्घटनाओं का विश्लेषण, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों (वनरेबल लोकेशन), स्कूली वाहनों के मानकों अनुरूप होने पर ही संचालन, सड़क सुरक्षा की दृष्टि से विभिन्न विभागों द्वारा सड़कों की मरम्मत/गड्ढामुक्ति, कास ड्रेनेज वर्क (पुल, पलिया, रपटा आदि) एवं तटबंध की सड़कों की सुरक्षा संबंधी कार्यवाही, विभिन्न चीनी मिलों पर वाहन प्रबन्धन की चर्चा, सकरे/जर्जर सेतुओं के संबंध में चर्चा, शहरी क्षेत्र में चौराहे/तिराहों पर स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण एवं रोड साइड सुधार, सड़क सुरक्षा, एवं गुड समेरिटन 'ला, के प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता से संबंधित कार्यक्रमों की योजना पर विस्तृत चर्चा हुई।

इनकी रही मौजूदगी

बैठक में सीडीओ अभिषेक कुमार, एआरटीओ अखिलेश कुमार द्विवेदी, ईई पीडब्ल्यूडी अनिल कुमार यादव, एआरएम रोडवेज लखीमपुर/गोला, डीआईओएस सहित जिला सड़क सुरक्षा समिति के सम्मानित सदस्य मौजूद रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story