TRENDING TAGS :
Lakhimpur kheri News: नवरात्रि पर भानपुर में जागरण, मातारानी के भजनों पर झूमे श्रद्धालु
Lakhimpur kheri News: खीरी जिले के भानपुर में नवरात्रि के पावन अवसर पर भव्य जागरण का आयोजन किया गया। माता रानी के भक्तिमय भजनों और झांकियों ने श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
Lakhimpur kheri News
Lakhimpur Kheri News: मां दुर्गा के चल रहे नवरात्र के अवसर पर मंदिर परिसर में जागरण का आयोजन किया गया। जागरण में आए कलाकारों ने माता रानी के सुंदर सुंदर भजन प्रस्तुत कर मौजूद भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान संजीव झांकियों ने भी लोगों का मन मोह लिया। जागरण स्थल पूरी रात माता रानी के जयकारों से गूंजता रहा।
भानपुर में छोटा शिव मन्दिर पर मां दुर्गा पूजा महोत्सव में जय महाकाल झांकी जागरण ग्रुप के द्वारा भव्य जागरण का आयोजन किया गया। जागरण में माता के गुणगान के साथ झांकियां भी प्रस्तुत की गई। रात भर चले जागरण में सभी श्रद्धालु माता के गुणगान सुन कर झूमते रहे। कार्यक्रम की शुरुआत माता रानी की ज्योति प्रज्ज्वलित के साथ हुई।
कलाकारों ने मातारानी के भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। बीच बीच में मनमोहक झांकिया प्रस्तुत कर भक्तों को भक्तिमय कर दिया। मां मुरादें पुरी कर दे, हलुवा बाटूंगी, ओढ़ चुनरिया लाल मैं नाचु तोहरे अंगना में इन भजनों में भक्तगण झूम उठे। इस मौक़े पर कमेटी अध्यक्ष अवधेश मिश्रा, शिव धीरज जायसवाल, राहुल, प्रवीन, देवेन्द्र, हरिओम मौर्य, अनिल मिश्रा, अनमोल, चन्दन, अनुज मौर्य, रोहित, दीपक शर्मा आदि मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!