TRENDING TAGS :
Lakhimpur Kheri News: खीरी-पलियाकलां में ब्रॉडगेज रेललाइन की मांग पर तीसरा दिन अनशन
Lakhimpur Kheri News: रेल बचाओ पलिया बचाओ समिति के तहत लगातार क्रमिक अनशन जारी, लोगों ने ब्रॉडगेज लाइन पलिया-नानपारा तक चलाने की मांग की।
Lakhimpur Kheri News
Lakhimpur Kheri News: मैलानी से पलिया नानपारा के बीच बड़ी रेल लाइन की मांग को लेकर बुधवार को तीसरे दिन भी रेलवे परिसर में क्रमिक अनशन जारी रहा। बुधवार को भी लोगों ने धरने पर बैठकर अपना आक्रोश जताया। साथ ही ब्राॅडगेज लाइन पलिया होते हुए नानपारा बहराइच तक किए जाने की मांग की।रेल बचाओ पलिया बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में रेललाइन बचाने को लेकर लगातार संघर्ष किया जा रहा है।
इसी में विभिन्न संगठनों ने छह अक्टूबर से क्रमिक धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी। जिसके बाद धरना प्रदर्शन शुरू भी किया गया था। बुधवार को भी कई लोगों ने धरने पर बैठकर ब्राॅडगेज रेललाइन पलिया से चलाए जाने की मांग को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठे। लोगों ने मांग उठाई कि जब तक ब्राॅडगेज नहीं होता है तब तक मीटरगेज की ट्रेनों का संचालन मैलानी से पलिया होते हुए नानपारा तक किया जाए। तमाम लोगों ने रेलवे के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मांगें पूरी न होने तक आंदोलन चलाने की बात कही।
रानीखेत के आईजी ने किया 39वीं वाहिनी गदनियां मुख्यालय का दौरा
पलियाकलां-खीरी। सीमांत मुख्यलय एसएसबी रानीखेत के आईजी अमित कुमार ने तीन दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत बुधवार को 39वीं वाहिनी गदनियां मुख्यालय का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ डीआईजी अनिल कुमार शर्मा व कमांडेंट रवींद्र कुमार राजेश्वरी भी मौजूद रहे। भ्रमण के दौरान दिसंबर माह में आयोजित होने वाले सशस्त्र सीमा बल के 62वें स्थापना दिवस समारोह में होने वाले डॉग डेमोंस्ट्रेशन की तैयारियों का अवलोकन किया गया।
डेमोंस्ट्रेशन में श्वान दस्ते द्वारा प्रस्तुत किए गए कौशल, प्रशिक्षण और दक्षता का प्रदर्शन सराहनीय रहा। इस अवसर पर सीमांत मुख्यालय रानीखेत के कमांडेंट पशु चिकित्सा डा. जे. के. शर्मा, डा. गुरविंदर जीत सिंह द्वारा श्वानों के स्वास्थ्य, पोषण और प्रशिक्षण व्यवस्था की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। आईजी ने डॉग स्क्वाड की तैयारियों की सराहना करते हुए सभी अधिकारियों एवं जवानों को आगामी स्थापना दिवस समारोह को सफल बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने बल की कार्य कुशलता, अनुशासन और समर्पण की भी प्रशंसा की।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


