×

Chandauli News: चकिया में भूख हड़ताल खत्म: प्रशासन ने मानी 16 सूत्रीय मांगें, 15 दिन में कार्रवाई का वादा

Chandauli News: भाकपा (माले) जिला सचिव अनिल पासवान और राज्य कमेटी सदस्य विजई राम के नेतृत्व में चकिया तहसील सभागार में घंटों तक वार्ता चली।

Sunil Kumar
Published on: 5 July 2025 7:50 PM IST
Chandauli News: चकिया में भूख हड़ताल खत्म: प्रशासन ने मानी 16 सूत्रीय मांगें, 15 दिन में कार्रवाई का वादा
X

चकिया में भूख हड़ताल खत्म  (photo: social media )

Chandauli News: चंदौली के चकिया तहसील में चल रही अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शनिवार को समाप्त हो गई। भाकपा (माले) और अन्य जन संगठनों द्वारा उठाए गए 16 सूत्रीय मांगों पर प्रशासन ने लिखित आश्वासन दिया कि 15 दिन के भीतर उचित कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद आंदोलनकारियों ने अनशन तोड़ा।

मूल मुद्दे: भूमि, अधिकार और विकास

प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांगों में बैराठ फॉर्म के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील, जंगलों में डॉ. अंबेडकर पार्क और प्रतिमा की स्थापना, गरीबों को भूमि आवंटन, और चकिया की नंगी पहाड़ियों पर मिर्जापुर की तर्ज पर खनन का अधिकार शामिल था।

सभागार में हुई निर्णायक वार्ता

भाकपा (माले) जिला सचिव अनिल पासवान और राज्य कमेटी सदस्य विजई राम के नेतृत्व में चकिया तहसील सभागार में घंटों तक वार्ता चली। उप जिलाधिकारी ने सभी 16 मांगों पर समयबद्ध कार्रवाई का वादा किया। इस पर आंदोलनकारी संतुष्ट हुए और अनशन समाप्त कर दिया।

जूस पिलाकर तुड़वाया अनशन

तहसीलदार और नायब तहसीलदार ने भूख हड़ताल पर बैठे विजई राम, जगजीवन राम, रामनिवास राम, विष्णु बनवासी और रामसनेही राम को जूस पिलाकर अनशन खत्म कराया।

10 जून से जारी था धरना

चकिया तहसील के गांधी पार्क में 10 जून से धरना चल रहा था, लेकिन प्रशासनिक अनदेखी के चलते 3 जुलाई से भूख हड़ताल शुरू की गई। तीसरे दिन प्रशासन ने वार्ता का प्रस्ताव रखा, जिसके बाद समाधान निकला।

15 दिन बाद फिर आंदोलन की चेतावनी

सभा को संबोधित करते हुए कामरेड अनिल पासवान ने कहा, “अगर 15 दिन के भीतर कार्रवाई नहीं हुई तो हम दोबारा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।”

सैकड़ों ग्रामीणों की भागीदारी

इस आंदोलन में राम वचन वनवासी, बैजंतीमाला, सविता बनवासी, लुटावन राम, सुनैना, तिलकधारी राम सहित दर्जनों गांवों के लोग शामिल हुए।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story