TRENDING TAGS :
Lakhimpur Kheri News: दो दिन में बच्चों तक पहुंचें सारी किताबें, सीडीओ ने किया सत्यापन; लापरवाही पर होगी सख्ती
Lakhimpur Kheri News: सीडीओ ने किताबों का भौतिक सत्यापन कर वितरण व्यवस्था की जानकारी ली और इस प्रक्रिया में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने के कड़े निर्देश दिए।
दो दिन में बच्चों तक पहुंचें सारी किताबें (photo: social media )
Lakhimpur Kheri News: जिलेभर में संचालित परिषदीय विद्यालयों में कक्षा एक से तीन तक की पाठ्यपुस्तकों के वितरण व्यवस्था का जायजा लेने के लिए, मुख्य विकास अधिकारी (CDO) अभिषेक कुमार ने बुधवार को अफसरों की टीम के साथ सत्यापन किया। उन्होंने किताबों का भौतिक सत्यापन कर वितरण व्यवस्था की जानकारी ली और इस प्रक्रिया में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने के कड़े निर्देश दिए।
सीडीओ ने स्पष्ट कहा कि अगले दो दिनों के भीतर सभी विद्यालयों में पाठ्यपुस्तकों का वितरण हर हाल में सुनिश्चित किया जाए, ताकि बच्चों के पठन-पाठन में किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पुस्तकों की सप्लाई समयबद्ध रूप से नहीं हुई तो जवाबदेही तय की जाएगी और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीडीओ ने यह भी कहा कि शैक्षणिक सत्र की सुचारु शुरुआत के लिए किताबों की समय से आपूर्ति अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) को निर्देशित किया कि वितरण के उपरांत उसकी विस्तृत रिपोर्ट भी उपलब्ध कराई जाए।
सत्यापन के दौरान उपायुक्त उद्योग उज्जवल सिंह, बीएसए प्रवीण तिवारी और डीपीआरओ विशाल सिंह भी मौजूद रहे। अधिकारियों की टीम ने गोदाम से लेकर विद्यालय तक पुस्तक वितरण की पूरी प्रक्रिया का जायजा लिया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किताबें सही समय पर और सही तरीके से बच्चों तक पहुंचें। इस पहल से यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है कि नया शैक्षणिक सत्र बिना किसी बाधा के शुरू हो सके और बच्चों को समय पर सभी अध्ययन सामग्री मिल जाए।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge