TRENDING TAGS :
Lakhimpur Kheri News: पलिया पुलिस ने मादक पदार्थ के तस्करों पर की गैंगेस्टर एक्ट में कार्रवाई
Lakhimpur Kheri News: पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ़ चलाए जा रहे अभियान के दौरान आज मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उन पर गैंगेस्टर एक्ट में विधिक कार्रवाई की गई है।
Lakhimpur kheri News
Lakhimpur kheri News: पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ़ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को जनपद के पलिया थानाध्यक्ष की अगुवाई में मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे दो अपराधियों को गिरफ्तार कर उन पर गैंगेस्टर एक्ट में विधिक कार्रवाई कर न्यायालय भिजवाया गया,जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।
जनपद खीरी में पलिया थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी की अगुवाई में क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत मादक पदार्थों के तस्कर अनमोल गुप्ता पुत्र लाला उर्फ शिवकुमार गुप्ता निवासी मो.बाजार प्रथम पलिया व सुरेश कुमार मौर्या पुत्र रामौतार निवासी छेदनी पुरवा थाना पलिया को गिरफ्तार कर गैंगेस्टर एक्ट में विधिक कार्रवाई कर दोनो को न्यायालय भिजवाया गया जहां से वह जेल भेज दिए गये।
इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ़ चलाए जा रहे अभियान के दौरान आज मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उन पर गैंगेस्टर एक्ट में विधिक कार्रवाई की गई है,साथ ही बताया कि दोनों अपराधियों पर करीब एक दर्जन मुकदमें थाने में दर्ज है। इस दौरान उपनिरीक्षक राजीव कुमार, प्रेमनरायन सरोज आदि ने दोनों को गिरफ़्तार करने में अहम भूमिका निभाई।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge