Hapur News: हिस्ट्रीशीटर ने गोली मारकर किया सुसाइड, पिस्टल बरामद कर पुलिस जांच में जुटी

Hapur News: पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला न्यू सर्वोदय नगर की जाटों की मढ़ैया में शुक्रवार की रात को हिस्ट्रीशीटर ने अपने आप को पिस्टल से सिर में गोली मारकर सुसाइड कर लिया ।

Avnish Pal
Published on: 2 May 2025 11:06 PM IST
Historysheater shoot himself suicide Crime News in hindi
X

हिस्ट्रीशीटर ने गोली मारकर किया सुसाइड (Photo- Social Media)

Hapur News: उतर प्रदेश के जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला न्यू सर्वोदय नगर की जाटों की मढ़ैया में शुक्रवार की रात को हिस्ट्रीशीटर ने अपने आप को पिस्टल से सिर में गोली मारकर सुसाइड कर लिया । गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक को लहुलूहान हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही सीओ अनीता चौहान, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे ओर छानबीन में पुलिस ने पिस्टल बरामद की हैं। पुलिस ने मृतक के परिजनों से मामले की जानकारी की। इसके बाद फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस की जुबानी, युवक की मौत की कहानी

जानकारी के अनुसार मोहल्ला न्यू सर्वोदय नगर जाटों की मढ़ैया निवासी 28 वर्षीय हिमांशु चौधरी अपनी मां मालती, दादी व अपनी भाभी के साथ रहता था। हिमांशु के पिता बबलू और उसका बड़ा भाई कपिल इस समय जेल में बंद है। शुक्रवार की रात को घर के चौक में हिमांशु ने खुद को पिस्टल से सिर में गोली मार ली। जिसके बाद लहुलूहान होकर जमीन पर गिर गया। गोली की आवाज सुनकर पहुंचे परिजनों ने जमीन पर पड़ा देखकर उनमें चीख पुकार मच गई। इस दौरान मोहल्ले के लोगों की भीड़ घर के बाहर जमा हो गई। परिजन उसको आनन फानन में निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां चिकित्सकों ने हिमांशु को मृत घोषित कर दिया। हिमांशु की मौत की खबर मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया और उसके घर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।

क्या बोली पिलखुवा सर्किल सीओ

इस सबंध में सीओ अनीता चौहान ने बताया कि घटना स्थल से पिस्टल बरामद की है। पूर्व में हिमांशु चौधरी काफी बार अलग अलग मामलों में जेल भी रहकर आया था। मृतक हिस्ट्रीशीटर था। परिजनों ने खुद गोली मारने की बात बोलकर तहरीर दी है। आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

1 / 2
Your Score0/ 2
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!