TRENDING TAGS :
Hapur News: बारिश से सुहाना हुआ मौसम, जलभराव ने बढ़ाई लोंगो की दिक़्क़ते, सड़क बन गई तालाब
Hapur News: एक घंटे की बारिश ने शुक्रवार की सुबह पूरा नगर जलमग्न कर दिया। छात्र जलभराव से होकर स्कूल पहुंचे।
Hapur News
Hapur News: एक घंटे की बारिश ने शुक्रवार की सुबह पूरा नगर जलमग्न कर दिया। छात्र जलभराव से होकर स्कूल पहुंचे। लोगों का कहना है कि नालों की सफाई का दावा करने वाली नगर पालिका के दावों की पोल खुल गई है। वहीं बारिश से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है।
जल निकासी न होने से भरा पानी
करीब एक घंटा हुई वर्षा से शहर की गलियां व सड़कों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। लोग जहां थे, वहीं फंस गए। कुछ भीगते हुए अपने गंतव्य की ओर निकल पड़े। कई इलाकों में एक सेड डेढ़ फुट तक पानी भर गया। जिले के ग्रामीण इलाकों में तो समस्या नहीं आई, लेकिन शहरी क्षेत्रों में जल निकासी न होने के कारण कई इलाकों में पानी जमा हो गया।
इन मौहल्लो में रहा जलभराव
नगर के मोहल्ला शिवाजी नगर, रेलवे रोड गंज, भिकनपुरा, सद्दीकपुरा, प्रहलादनगर, गढ़ी समेत पूरे नगर में जलभराव हो गया। इस दौरान छात्र जलभराव से ही होकर स्कूल पहुंचे। जलभराव होने से लोगों में आक्रोश है।
लोंगो ने लगाए यह आरोप
नगरवासियों का कहना है अभी तो मानसून नहीं आया है। जब भी एक घंटे की बारिश से नगर में जलभराव हो गया है। पूर्व में नालों की सफाई कराने के लिए काफी बार नगर पालिका में लिखित शिकायत दी जा चुकी है, फिर भी नगर पालिका ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया था। उन्होंने कहा कि मानसून आने से पूर्व नगर पालिका नालों की सफाई कराने का काम करे। जिससे नगर में जलभराव की स्थिति न होने पाए। वहीं बारिश का पानी घरों में घुस गया। जिससे काफी समस्या का सामना करना पड़ा।
क्या बोले नगर पालिका चेयरमैन
नगर पालिका परिषद पिलखुवा चेयरमैन विभू बंसल का कहना हैं कि,मानसून से पूर्व नालों की सफाई कराई जाएगी। किसी ने भी लापरवाही बरती तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge