TRENDING TAGS :
Lakhimpur kheri News: गन्ने के खेत में किशोर पर जानलेवा हमला, दो घंटे से एंबुलेंस का इंतजार
Lakhimpur kheri News: खीरी में किशोर पर गन्ने के खेत में हमला, गंभीर हालत, एंबुलेंस का इंतजार।
Lakhimpur kheri News
Lakhimpur Kheri News: खीरी जिले के निघासन थाना क्षेत्र के चखरा गांव में एक 15 वर्षीय किशोर पर गन्ने के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में हमला हो गया। किशोर विक्रम, जो अपने मवेशियों के लिए घास लेने खेत गया था, खून से लथपथ हालत में मिला, उसकी गर्दन पर गहरा और गंभीर कट था। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और लोगों में भय का माहौल है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि खेतों से चीखने की आवाज़ सुनाई दी, जिसके बाद जब लोग मौके पर पहुंचे, तो विक्रम बेसुध पड़ा था। उसे तुरंत सीएचसी निघासन लाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल और फिर लखीमपुर के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। डॉक्टरों की छह सदस्यीय टीम ने ऑपरेशन कर विक्रम की श्वासनली और भोजन नली को ठीक किया, जो हमले में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसके बाद विक्रम को उच्च इलाज के लिए लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
हालांकि, गंभीर रूप से घायल विक्रम को लखनऊ भेजने के लिए दो घंटे बाद भी एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराई गई। परिजन लगातार स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करने की कोशिश करते रहे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। पीड़ित अस्पताल में एंबुलेंस का इंतज़ार करता रहा, जबकि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही खुलकर सामने आ गई।घटना के पीछे बाघ का हमला है या किसी मानवीय दुश्मनी का नतीजा यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस को घटनास्थल से घसीटने के निशान मिले हैं, जिससे जंगली जानवर के हमले की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, घटनास्थल पर मानव पदचिह्न भी मिले हैं, जिससे मामला और उलझ गया है।ईएनटी सर्जन डॉ. ए.के. सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला जानवर के काटने जैसा प्रतीत होता है, लेकिन पुलिस जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!