TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: बाबूलाल हत्याकांड: महज खेत में पैर रखने की बात पर कर दिया गया था कत्ल, सभी छह आरोपी गिरफ्तार
Sonbhadra News: पूछताछ में सामने आया है कि मृतक और आरोपी पक्ष के बीच पहले से विवाद चल रहा था। हमलावर पक्ष की तरफ से जमीन दूसरे को खेती के लिए बटाई में दी गई थी।
Sonbhadra News (image from Social Media))
Sonbhadra News: घोरावल थाना क्षेत्र के विसुंधरी गांव में तीन दिन पूर्व लाठी-डंडे से हमला बोलकर की गई अधेड़ की हत्या मामले में, पुलिस ने सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में सामने आया है कि मृतक और आरोपी पक्ष के बीच पहले से विवाद चल रहा था। हमलावर पक्ष की तरफ से जमीन दूसरे को खेती के लिए बटाई में दी गई थी। उस जमीन पर खाद छिटने के लिए उतरने पर, आरोपी पक्ष इतना नाराज हुआ कि उसने बाजार सब्जी लेने जाते वक्त हमला बोल दिया गया। बेरहमी से पिटाई किए जाने के कारण मौत हो गई। सभी आरोपियों का धारा 115(2), 191(2), 105 बीएनएस के तहत चालान किया गया।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक गत 21 जुलाई की देर शाम घोरावल थाने पर सूचना प्राप्त हुई कि विसुंधरी निवासी बाबूलाल पुत्र कन्हैया को आपसी विवाद के चलते कुछ लोगों द्वारा लाठी-डंडों से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को जानकारी मिली कि गांव के ही कयर से पुराना विवाद चल रहा था। कयर ने अपनी जमीन गांव के सीताराम को रेहन/बटाई पर दे रखी थी। सीताराम के बुलावे पर बाबूलाल खेत पर पहुंचे और उसमें उतरकर खाद खाद छींटने लगे। जब इसकी जानकारी कयर को हुई तो उन्होंने खेत पर जाकर बाबूलाल को रोक दिया। इसके बाद वह वहां से घर चले आए।
शाम को जा रहे थे बाजार तभी घेरकर बोला गया हमला
उसी दिन देर शाम सात बजे के करीब जब वह सब्जी लेने के लिए बाजार जा रहे थे तभी कयर और उनके परिवार के लोगों ने उन्हें सडक पर घेरकर लाठी-डंडे से हमला बोल दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवारी जन उन्हें लेकर सीएचसी घोरावल पहुंचे। वहां से जिला अस्पताल लोढ़ी रेफर कर दिया गया। वहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि आरोपी पक्ष इस बात से नाराज था कि पहले से विवाद के बाद भी बाबूलाल ने उनके खेत में पैर कैसे रख दिया। परिवार वालों की तहरीर पर मामले में धारा 115(2), 191(2), 105 बीएनएस के तहत केस दर्ज करते हुए शव का पीएम कराया गया।
इनकी-इनकी हुई गिरफ्तारी
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक मामले में एसपी अशोक कुमार मीणा की तरफ से सभी आरोपिायों के शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे जिसके क्रम में कयर पुत्र शिवधानी, उनके पुत्र सुरेश, ओमप्रकाश, गोरख, पत्नी लक्षनी और बहू यानी अर्चना पत्नी ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रभारी निरीक्षक राम स्वरूप वर्मा, एसआई अजय कुमार श्रीवास्तव, चौकी प्रभारी कस्बा घोरावल के अगुवाई वाली टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी की। पूछताछ के बाद सभी का चालान कर दिया गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!