TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: राजमन हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, पिता बहू को नहीं करते थे पसंद, भूत-प्रेत कराने का भी मन में था शक
Sonbhadra News: संतान न होने के पीछे पिता द्वारा उसकी पत्नी यानी बहू पर भूत-प्रेत कराए जाने का शक भी उसके मन में बना हुआ था। इसी को लेकर कहासुनी हुई और आपा खोते हुए उसने अपने ही पिता के सिर पर लकड़ी के कुंदे से वारकर हत्या कर दी।
राजमन हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा पिता बहू को नहीं करते थे पसंद, इसीलिए बेटे ने कर दिया कत्ल (Photo- Newstrack)
Sonbhadra News: सोनभद्र । म्योरपुर थाना क्षेत्र के खैराही गांव में कलियुगी पुत्र द्वारा पिता के किए गए कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मामले में आरोपी को घटना के कुछ देर बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया था। पूछताछ के बाद शुक्रवार को उसका चालान कर दिया गया। बताया जा रहा है कि पिता उसकी पत्नी को पसंद नहीं करते थे। पूर्व में उसके साथ मारपीट कर चुके थे। संतान न होने के पीछे पिता द्वारा उसकी पत्नी यानी बहू पर भूत-प्रेत कराए जाने का शक भी उसके मन में बना हुआ था। इसी को लेकर कहासुनी हुई और आपा खोते हुए उसने अपने ही पिता के सिर पर लकड़ी के कुंदे से वारकर हत्या कर दी।
बताते चलें कि बृहस्पतिवार की शाम चार बजे के करीब म्योरपुर थाना क्षेत्र के खैराही में बेटे द्वारा ही पिता की हत्या किए जाने का मामला सामने आया तो हड़कंप मच गया था। सूचना पाते ही, भागते हुए मौके पर पहुंचे म्योरपुर थानाध्यक्ष कमलनयन दुबे, उम्मीदवश उसे सीएचसी म्योरपुर ले गए, जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान देर रात उसने वारदात कबूलने के साथ ही, इससे जुड़ी सारी कहानी बयां कर दी। शुक्रवार को केस और गिरफ्तारी से जुड़ी आवश्यक कार्रवाई पूरी करते हुए आरोपी रामजतन गोंड़ पुत्र स्व. राजमन गोंड़ निवासी खैराही, थाना म्योरपुर का चालान कर दिया गया।
जानिए पूरी कहानी, जिसके चलते किया गया कत्ल:
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में जानकारी दी कि बृहस्पतिवार को उसके और उसके पिता के बीच भूत-प्रेत की बात को लेकर विवाद हुआ था। उसकी पत्नी को बच्चे नही हो रहे थे। इसको लेकर वह काफी परेशान था। उसका कहना था कि इस बात को लेकर उसके पिता अक्सर बच्चे न होने की बात को लेकर ताना देते रहते थे। उसके मन में शक था कि उन्होने उसकी पत्नी के ऊपर भूत-प्रेत करा दिया है। इसके चलते उसकी पत्नी को संतान नहीं हो रही है। इसको लेकर कई बार विवाद की स्थिति बन गई। बकौल पुलिस आरोपी का दावा था कि उसके पिता उसकी पत्नी को पसंद नहीं करते थे। उन्होंने पूर्व में उसकी पिटाई कर उसका हाथ तोड़ दिया था।
पूर्व में भी कई बार हो चुका था विवाद:
बृहस्पतिवार को जब इन सारे मसलों को लेकर विवाद हुआ तो वह आपा खो बैठा और पास में रखा लकड़ी का कुन्दा उठाकर पिता के सिर पर तेजी से मार दिया जिससे उनकी मौत हो गई। वारदात के बाद लकड़ी का कुंदा घर के पास झाड़ी में फेंककर वह जंगल की तरफ भाग निकला। थानाध्यक्ष कमलनयन दूबे के मुताबिक आरोपी की निशानदेही पर आला कत्ल बरामद कर लिया गया है। मामले का खुलासा और गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष के अलावा एसआई मनोज कुमार सिंह चौकी प्रभारी लिलासी, कांस्टेबल रणंजय सिंह और कांस्टेबल अनिल कुमार थाना म्योरपुर की मौजूदगी बनी रही।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge