Sonbhadra News: सूदखोरी के जाल में फंसा परिवार, बेटे की शादी के लिए दी मदद; जमीन लिखवाकर अश्लील हरकत का आरोप, 3 पर केस

Sonbhadra News: कलेक्ट्रेट कॉलोनी में अजगर मिलने से अफरातफरी; पुलिस ने किया मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश

Kaushlendra Pandey
Published on: 30 Jun 2025 7:35 PM IST
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News (Social Media image)

Sonbhadra News: सोनभद्र में सूदखोरी पर प्रतिबंध के बावजूद एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बेटे की शादी के लिए पैसे की मदद देने के नाम पर, सूदखोरों ने ब्याज के एवज में एक परिवार की जमीन लिखवा ली। आरोप है कि इसके बाद और जमीन लिखने का दबाव बनाया गया और इनकार करने पर मारपीट व अश्लील हरकत भी की गई। प्रकरण में दी गई तहरीर के आधार पर करमा पुलिस ने पिता-पुत्रों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 74, 115(2), 351(2) के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

सूदखोरी और अश्लील हरकत का आरोप:

चंदी देवी पत्नी राजकुमार (निवासी जोगिनी, थाना करमा) ने प्रभारी निरीक्षक को तहरीर सौंपते हुए अवगत कराया कि उसने अपने बेटे की शादी के लिए विनोद सिंह पुत्र स्व. रामजियावन सिंह (निवासी बैडाड़, थाना करमा) से मदद ली थी। कुछ दिन बाद विनोद सिंह और उनके पुत्रों ने ब्याज के साथ रकम को तिगुनी कर दिया। इतनी रकम देने में असमर्थता जताने पर उन्होंने जमीन बैनामा करने के लिए दबाव डाला और मूलधन के साथ ब्याज की बताई गई रकम के एवज में जमीन बैनामा करा ली गई। पीड़िता का आरोप है कि कुछ दिन बाद अभी रकम शेष होने की बात कहते हुए, और अधिक जमीन बैनामा करने के लिए दबाव बनाया जाने लगा। जब उनके पति राजकुमार ने इंकार किया और कहा कि जितनी रकम बताई गई थी, उतनी जमीन पहले ही बैनामा की जा चुकी है, तो उनसे मारपीट की गई। पीड़िता का आरोप है कि गत 28 जून की शाम पांच बजे विनोद सिंह और उनके पुत्र अरुण तथा अर्जुन ने घर आकर उसके पति को लात-घुसों और बेल्ट से पीटा। आरोपों के मुताबिक, जब वह इस बारे में पूछने के लिए उनके घर गई तो उसके साथ अश्लील हरकत की गई। जान से मारने की धमकी दिए जाने का भी आरोप लगाया गया है। करमा पुलिस के मुताबिक प्रकरण में केस दर्ज कर लिया गया है और छानबीन जारी है।

कलेक्ट्रेट आवासीय कॉलोनी में मिला अजगर:

सोमवार की दोपहर बाद कलेक्ट्रेट आवासीय कॉलोनी में अजगर मिलने से अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया और उसे अपने साथ ले गई। इस घटना को लेकर कॉलोनी परिसर में देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा।


1 / 9
Your Score0/ 9
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!