×

Sonbhadra News: एएसपी का फर्जी अकाउंट बनाकर ठगी का प्रयास, साइबर थाने में केस दर्ज

Sonbhadra News: पहले डीएम, अब एएसपी; जांच में जुटी साइबर पुलिस, पुलिस ने जनता से अपील की है कि अगर ऐसी कोई रिक्वेस्ट आती है तो पहले संबंधित अकाउंट के बारे में अच्छी तरह पड़ताल कर लें।

Kaushlendra Pandey
Published on: 29 Jun 2025 9:29 PM IST
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News (Social Media image)

Sonbhadra News: पिछले दिनों जिले के डीएम बीएन सिंह का फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों को झांसे में लेकर ठगी की कोशिश का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अब जिले के नए एएसपी मुख्यालय अनिल कुमार का फर्जी अकाउंट बनाए जाने का मामला सामने आया है। चंद दिन पूर्व इस फर्जी आईडी से भी लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही है और मैसेज के जरिए झांसे में लेने की कोशिश की जा रही है। यह मामला भी संज्ञान में आने के बाद, एएसपी की तरफ से साइबर थाने में केस दर्ज करा दिया गया है। साइबर पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा 66डी के तहत केस दर्ज कर प्रकरण की गहन छानबीन शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि तीन-चार दिन पूर्व एएसपी अनिल कुमार के संज्ञान में आया कि उनके नाम का एक फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही है और संदेशों के माध्यम से उन्हें झांसे में लेने का प्रयास किया जा रहा है। जैसे ही यह बात उन्हें पता चली, उन्होंने तत्काल साइबर पुलिस को तहरीर देकर मामला दर्ज कर कार्रवाई करने को कहा। उनकी तहरीर पर, साइबर थाने में केस दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

पहले डीएम, अब एएसपी के नाम का फर्जी अकाउंट:

गौरतलब है कि कुछ समय पहले डीएम की तस्वीर के साथ उनके नाम का एक फर्जी अकाउंट बनाकर भी लोगों को झांसे में लेने की कोशिश की गई थी। जब लोगों ने उस आईडी को रिपोर्ट और ब्लॉक करना शुरू किया, तो साइबर अपराधियों ने दूसरी आईडी बनाकर फिर से धोखाधड़ी का प्रयास किया। कुछ लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से भी की थी, जिसके बाद संबंधित आईडी से रिक्वेस्ट आनी बंद हो गई थी। अब साइबर अपराधियों ने एएसपी मुख्यालय के नाम से उनके वास्तविक अकाउंट से मिलता-जुलता अकाउंट बनाकर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हुए, उन्हें ठगी का शिकार बनाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, प्रकरण संज्ञान में आते ही एएसपी ने साइबर पुलिस को दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, वहीं साइबर पुलिस भी इस मामले में तेजी से छानबीन कर रही है।

साइबर ठगी से बचने के लिए बरतें सावधानी:

साइबर अपराधी अक्सर किसी व्यक्ति के अकाउंट से मिलता-जुलता फर्जी अकाउंट बनाकर, ऐसे लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं जो पहले से ही उस व्यक्ति को जानते हैं। पुलिस ने जनता से अपील की है कि अगर ऐसी कोई रिक्वेस्ट आती है या किसी बड़े अधिकारी या चर्चित व्यक्ति की तरफ से फ्रेंड रिक्वेस्ट का मैसेज मिलता है, तो पहले संबंधित अकाउंट के बारे में अच्छी तरह पड़ताल कर लें। यदि कोई संदिग्ध संदेश प्राप्त होता है, तो संबंधित व्यक्ति को फोन के जरिए इसकी जानकारी दें। साथ ही, ऐसे अकाउंट्स को तुरंत रिपोर्ट और ब्लॉक करें ताकि उनकी पहुंच कम से कम हो और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म उस अकाउंट को लॉक कर सकें। पुलिस ने बताया कि ज्यादातर ऐसी धोखाधड़ी फेसबुक अकाउंट्स को लेकर हो रही है, जिसको लेकर सभी को सजग रहने की जरूरत है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story