×

Sonbhadra News: ब्राह्मण समाज के महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी, केस दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस, सवर्ण आर्मी सहित कई ने की शिकायत

Sonbhadra News: राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के एक युवक की तरफ से सोशल मीडिया एकाउंट पर की गई आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर, राबटर्सगंज पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

Kaushlendra Pandey
Published on: 29 Jun 2025 5:34 PM IST
Offensive remarks against women of Brahmin community
X

ब्राह्मण समाज के महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी, केस दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस (Photo- Social Media)

Sonbhadra News: सोनभद्र। इटावा के कथावाचक प्रकरण को लेकर, लगातार ब्राह्मण समाज, खासकर ब्राह्मण समाज से जुड़ी महिलाओं को लेकर की जा रही टिप्पणी पर पुलिस की तरफ से कार्रवाई शुरू हो गई है। जुगैल थाना क्षेत्र में, एक सोशल मीडिया ग्रुप में डाली गई आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर जहां जुगैल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। वहीं, राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के एक युवक की तरफ से सोशल मीडिया एकाउंट पर की गई आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर, राबटर्सगंज पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

बताते चलें कि पिछले सप्ताह सामने आए इटावा कथावाचक कांड के बाद, से लगातार ब्राह्मण समाज को लक्ष्य कर आपत्जिनक टिप्पणियां करने का क्रम जारी है। सिर्फ ब्राह्मण समाज ही नहीं, ब्राह्मण वर्ग की महिलाओं को लेकर भी आपत्जिनक टिप्पणियां की जा रही है। इसको लेकर जहां यूपी के कई जिलों में कार्रवाई की जानकारी सामने आई है। वहीं, अब इसको लेकर सोनभद्र पुलिस की तरफ से भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


यह है जुगैल क्षेत्र से जुड़ा मामला:

बताते हैं कि जुगैल क्षेत्र के नेवारी गांव से जुड़े एक सोशल मीडिया ग्रुप में राजेश नामक युवक की तरफ से आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई। इसमें यूपी, मध्यप्रदेश और बिहार की हुई घटनाओं को लेकर ब्राह्मण महिलाओं पर आपत्तिजनक कमेंट किए गए। इस पर नाराजगी जताते हुए सवर्ण आर्मी से जुड़े लोगों ने जहां जुगैल थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। वहीं, ट्वीटर के जरिए भी सोनभद्र पुलिस से इस मामले की कार्रवाई की मांग की। पुलिस के मुताबकि इस मामले में जुगैल थाने पर आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई आगे बढ़ाई जा रही है।

राबटर्सगंज क्षेत्र में सामने आई यह शिकायत:

उधर, जुगैल में केस दर्ज होने के साथ ही, राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र में आरके सिंह नामक युवक की तरफ से ब्राह्मण समाज की महिलाओं की तरफ से एक के बाद एक कई आपत्तिजनक टिप्पणियां सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए वायरल कर दी गईं। इस मामले में भी सवर्ण आर्मी के साथ ही, ब्राह्मण समाज के अन्य लोगों की तरफ से ट्वीट के जरिए सोनभद्र पुलिस से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। प्रकरण में एसपी स्तर से राबटर्सगंज पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

मामले में त्वरित कार्रवाई की उठाई गई मांग:

मामले में सवर्ण आर्मी सोनभद्र के साथ ही रोहित पांडेय, सौरभ तिवारी, सवर्ण आर्मी कौशांबी, एडवोकेट सत्यम शुक्ल आदि ने की गई शिकायत में कहा है कि जिस तरह से टिप्पणियां की गई हैं उससे ब्राह्मण समाज आहत है। यह टिप्पणी समाज में वैमनस्य को बढ़ावा देने वाली है।

मध्यप्रदेश, बिहार, इटावा की ब्राह्मण महिलाओं को लेकर जिस तरह की आपत्तिजनक पोस्ट वायरल की गई है वह सिर्फ नारी गरिमा ही नहीं, पूरे ब्राह्मण समाज के सम्मान पर हमला है। ब्राह्मण समाजल की बहन-बेटियों पर अभद्र टिप्पणी करने वालों पर त्वरित कार्रवाई की जाए। इस मामले में पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि जु गैल क्षेत्र से जुड़े प्रकरण में जुगैल पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई है। वहीं, राबटर्सगंज कोतवाली से जुड़े प्रकरण में राबटर्सगंज पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story