TRENDING TAGS :
Meerut News: छेड़छाड़ से परेशान युवती की खुदकुशी का मामला, आरोपी गिरफ्तार, महिला आयोग ने जताई थी नाराज़गी
Meerut News: मेरठ के लिसाड़ी गेट में छेड़छाड़ और धमकियों से परेशान 18 वर्षीय मंतशा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आरोपी आबिद को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। परिजनों ने पहले भी शिकायत की थी, लेकिन अनदेखी हुई। राज्य महिला आयोग ने मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में एक 18 वर्षीय युवती मंतशा द्वारा छेड़छाड़ और धमकियों से तंग आकर फांसी लगाकर जान देने के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी आबिद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मृतका के पिता मेहराज ने पुलिस को बताया कि आरोपी आबिद उनकी बेटी को कई दिनों से परेशान कर रहा था। वह उस पर फैसले के लिए दबाव बना रहा था और जान से मारने की धमकी भी दे रहा था। लगातार मानसिक प्रताड़ना झेल रही मंतशा आखिरकार 17 जून को टूट गई और उसने आत्महत्या कर ली।
परिजनों का आरोप है कि इस मामले की शिकायत पहले थाना लोहियानगर में की गई थी, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। नतीजा ये हुआ कि आरोपी के हौसले बुलंद हो गए और वह खुलेआम धमकी देता रहा। इस बीच, घटना की गंभीरता को देखते हुए पिछले दिनो यानी बुधवार को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. हिमानी अग्रवाल पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचीं थी। उन्होंने पीड़ित महिला को आश्वासन दिया कि डरने की कोई जरूरत नही है। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश इस दुःख की घड़ी में आपके साथ खड़ा है। साथ ही मौके पर अपना फोन नम्बर भी मृतक युवती के माता-पिता को दिया और कहा कि आप मुझे किसी भी समय फोन कर सकते है, आपकी पूरी मदद की जायेगी। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। साथ ही पीडित परिवार के सुरक्षा के बारें में भी वार्ता की थी। डॉ. अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है और मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी आबिद पुत्र ईसाक (उम्र 35), निवासी गली नंबर 23, लक्खीपुरा को गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 व 351(2) के तहत मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने कहा है कि मामले की गहन जांच जारी है और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!