TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: नशे की हालत में मां का कत्ल कर हो गया था फरार, एक साल बाद दबोचा गया आरोपी
Sonbhadra News: खेदू भुइयां पुत्र स्व. लोटन भुइयां निवासी पांडेयपुर थाना पाटन जिला पलामू झारखंड बिल्ली रेलवे स्टेशन के पास रघुवंशी स्टोन क्रशर प्लांट पर रहकर मजदूरी का काम करता था और पास के ही मड़हे में मां के साथ रहता था।
sonbhadra news
Sonbhadra News: नशे की हालत में मां की हत्या कर फरारी काट रहे आरोपी को पुलिस ने एक साल बाद दबोचने में कामयाबी पाई है। सात अप्रैल 2024 की रात मां की हत्या करने के बाद से ही, वह फरार चल रहा था। लंबी फरारी को देखते हुए एसपी की तरफ से उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस को यह कामयाबी तब मिली, जब वह पिछले दिनों एक मड़हा फूंकने के मामले में आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। बिल्ली रेलवे स्टेशन के पास से पकड़े गए आरोपी का पूछताछ के बाद धारा 304 आईपीसी के तहत चालान कर दिया गया।
बताते चलें कि खेदू भुइयां पुत्र स्व. लोटन भुइयां निवासी पांडेयपुर थाना पाटन जिला पलामू झारखंड बिल्ली रेलवे स्टेशन के पास रघुवंशी स्टोन क्रशर प्लांट पर रहकर मजदूरी का काम करता था और पास के ही मड़हे में मां के साथ रहता था। उसकी मां भी मजदूरी का काम करती थी। बताते हैं कि गत सात अप्रैल 2024 की रात वह नशे में धुत था। उसी दौरान उसकी किसी बात को लेकर मां पुचिया देवी 54 वर्ष से विवाद हो गया और उसने मां के सिर पर पत्थर उठाकर दे मारा। इससे उसकी मौत हो गई।
अगले दिन यानी आठ अप्रैल की सुबह क्रशर प्लांट पर कार्य करने वाले एक व्यक्ति ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची तो आरोपी फरार हो चुका था। उसके बाद से ही उसकी तलाश जारी थी लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ चार्जशीट न्यायालय में दाखिल कर दी थी। वहीं उसकी लगातार फरारी को देखते हुए शीघ्र गिरफ्तारी के लिए एसपी की तरफ से उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
11 दिन पूर्व के आगजनी की घटना में भी पाई गई संलिप्तता
प्रभारी निरीक्षक ओबरा राजेश सिंह के मुताबिक मिली सूचना के आधार पर खेदू भुइयां 32 वर्ष को रेलवे स्टेशन बिल्ली के पास से गिरफ्तार किया गया। उसकी संलिप्तता गत 19 जून को ओबरा डैम रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति के मड़हानुमा रहायस को फूंकने के मामले में भी पाई गई है। गिरफ्तारी करने वाली टीम ने प्रभारी निरीक्षक के अलावा एसआई विष्णु प्रभा सिंह, एसआई राम सिंह यादव, हेड कांस्टेबल सतोष कुमार पटेल, कांस्टेबल प्रवीण राय, राहुल गौड़, महिला आरक्षी रीनू की भी मौजूदगी बनी रही।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge