TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: शादी की आड़ में नाबालिग लड़कियों की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का खुलासा
Sonbhadra News: चार महिलाओं सहित छह गिरफ्तार, उड़ीसा से राजस्थान तक फैला मिला गिरोह
Sonbhadra News: नाबालिग लड़कियों की शादी की आड़ में तस्करी करने वाले गिरोह को लेकर राबटर्सगंज पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस इस गिरोह तक तब पहुंची, जब पुलिस के सामने, कोतवाली क्षेत्र के एक पीड़िता के रहस्यमय परिस्थितियों में गायब होने और पिता को फोन कर बचाने की गुहार लगाने का मामला पहुंचा। पिता की तरफ से दी गई तहरीर में, समुदाय विशेष के युवक पर अपहरण का आरोप लगाया गया था। इसको देखते पुलिस कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए छानबीन में जुटी हुई थी। इसी दौरान सामने आया कि नाबालिग की शादी की आड़ में सौदेबाजी करते हुए, उसकी राजस्थान में शादी करा दी गई है। मिली जानकारी के आधार पर टीम राजस्थान के साथ ही, गिरोह से जुड़े अन्य तारों को खंगालना शुरू किया तो पूरी कहानी सामने आ गई। बृहस्पतिवार को गिरोह से जुड़ी चार महिलाओं सहित छह को गिरफ्तार करने के साथ ही, पीड़िता को भी सकुशल बरामद कर लिया गया। पूछताछ के बाद सभी आरोपियों का बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत चालान कर दिया गया।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक एसपी अशोक कुमार मीणा की तरफ से बाल विवाह-मानव तस्करी के रोकथाम के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एएसपी मुख्यालय अनिल कुमार के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी नगर डॉ चारू द्विवेदी के नेतृत्व में थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर राजस्थान में शादी कराने के मामले का खुलासा करते हुए, छह को गिरफ्तार किया गया है। शादी के नाम पर नाबालिग लड़कियों की तस्करी करने वाले इस गिरोह के तार, यूपी के साथ ही, उड़ीसा, राजस्थान तक फैला पाया गया है। प्राथमिक जानकारी के आधार पर गिरफ्तार किए लोगों का चालान करने के साथ ही, उनसे मिली जानकारी के आधार पर गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान और उनकी तलाश किए जाने का क्रम जारी है।
इनकी की गई गिरफ्तारी:
सूरज उपाध्याय पुत्र अक्षैवर नाथ उपाध्याय निवासी मलाधरपुर थाना चिल्ह जिला मिर्जापुर हालपता संतनगर थाना रॉबर्ट्सगंज, परवीन पत्नी गौतम निवासी शीतला मंदिर के पास थाना रॉबर्ट्सगंज, आरती कुमारी पत्नी स्व. संतोष निवासी राउर केला थाना विमित्रापुर जिला सुंदरगढ़, उड़ीसा, सुषमा पत्नी मनोज कुमार निवासी नेवारी थाना पन्नूगंज, निशा पुत्री राजेंद्र निवासी नेवारी थाना पन्नूगंज, गौतम पुत्र मिथुन निवासी शीतला मंदिर के पास थाना रॉबर्ट्सगंज को लोढ़ी अस्पताल के पास मौजूदगी की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। मामले के खुलासे और गिरफ्तारी में एसआई आशुतोष राय, हेड कांस्टेबल संदीप कुमार यादव, महिला कांस्टेबल कीर्ती पांडेय, रचना यादव की भूमिका अहम रही। प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता ने बताया कि, पीड़िता की सकुशल बरामदगी कर ली गई है। पकड़े गए सभी आरोपियों का संबंधित धाराओं के तहत चालान कर दिया गया है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge