TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: ये क्या हुआ.., कमरे में पति-पत्नी थे मौजूद...विवाहिता की लटकती मिली लाश, पिता का आरोप-की गई हत्या
Sonbhadra News: पिता का आरोप शादी के बाद से ही, उसे उसके पति, सास और ननद द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था। इसके चलते पिछले कुछ समय से वह मायके में रह रहे थे।
Sonbhadra News (Social Media image)
Sonbhadra News: जुगैल थाना क्षेत्र के गोठानी गांव में मंगलवार की सुबह रहस्यमय परिस्थितियों में फंदे से लटकते मिले विवाहिता के शव मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतका के पिता ने, पति पर हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का आरोप लगाया है। उनका दावा है कि घटना के वक्त पति उसके साथ थे। वह, इलाज के सिलसिले में राबटर्सगंज गए हुए थे। सोमवार की सुबह घर लौटे तो उसका शव, फंदे से लटक रहा था। मामले को एक तहरीर भी पुलिस को सौंपने का दावा किया गया है। शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजने के साथ ही, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
गोठानी गांव निवासी सीताराम गुप्ता का कहना है कि उन्होंने अपनी पुत्री की शादी जुगैल गांव निवासी अयोध्या के साथ की थी। शादी के बाद से ही, उसे उसके पति, सास और ननद द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था। इसके चलते पिछले कुछ समय से वह मायके में रह रहे थे। उसके पति का आना-जाना बना हुआ था। सोमवार की रात भी पति आया हुआ था। सीताराम का कहना था कि वह रविवार को बेटे का इलाज कराने के लिए पत्नी के साथ राबटर्सगंज गए हुए थे। घर पर उसकी बेटी और उसके पति और घर के छोटे-छोटे बच्चे थे। मंगलवार की सुबह उन्हें सूचना मिली कि उनकी पुत्री का शव कमरे में फंदे से लटक रहा है। जानकारी पाकर पहुंचे तो देखा कि उनकी बेटी का शव फंदे से लटक रहा था। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। सीताराम का कहना था कि घटना के वक्त उनका दामाद अयोध्या उनकी पुत्री के साथ था। उन्हें इस बात का पूरा विश्वास है कि उनके पुत्री की उसके ही पति ने हत्या कर दी है। बताया कि इसको लेकर उन्होंने दरोगा को तहरीर भी सौंप दी है। जुगैल पुलिस का कहना है कि प्रकरण की जांच की जा रही है।
सामूहिक विवाह योजना के तहत हुई थी शादी:
बताया जा रहा है कि सीताराम के पुत्री नेहा की शादी जुगैल निवासी अयोध्या गुप्ता के साथ सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शादी हुई थी। यह कार्यक्रम गोठानी में आयोजित किया गया था। आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद तक तो सब कुछ ठीक-ठाक चला। इसके बाद उसे किसी न किसी बहाने प्रताड़ित करने का काम शुरू कर दिया गया।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge